आपने कई तरह की मैगी खाई होगी जैसे सॉस वाली, कॉर्न वाली या फिर चीज वाली। लेकिन आज हम आपको मैगी से बनाई जाने वाली अन्य रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं, जो स्वाद में बहुत स्वादिष्ट है। अगर आप रोज-रोज एक ही तरह से मैगी बनाकर और खाकर बोर हो गई हैं तो हमारे द्वारा बताई इन रेसिपीज को जरूर ट्राई करें।
अंडा मैगी
आपने अंडा भुजी खाई होगी लेकिन आपको एक बार अंडा मैगी ट्राई करनी चाहिए। यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है साथ ही इसमें अंडा भी होता है जो हमारे लिए फायदेमंद है। आप दो तरह से अंडा मैगी बना सकती हैं।
पहला तो मैगी के ऊपर ऑमलेट डालकर और दूसरा तरीका है कि मैगी में ही अंडा फोड़ दें और भुजी की तरह बना लें। किसी भी तरीके से मैगी को बनाइए, यह स्वादिष्ट ही बनेगी।
इसे जरूर पढ़ें-5 मिनट में बनने वाली 'हक्का मैगी' की आसान रेसिपी सीखें
मैगी चाऊमीन
अगर आपके घर में मैगी रखी है और आपका मन चाऊमीन खाने का है तो क्यों न मैगी से ही चाऊमीन बना दी जाएं। जी हां, आप मैगी से चाऊमीन बना सकती हैं। जिस तरह आप चाऊमीन को पानी में उबलती हैं ताकि वह नरम हो जाए उसी तरह मैगी को भी पानी में उबाल दीजिए।(ट्राई करें चाउमीन की डिफरेंट रेसिपीज)
अब आप जिस तरह चाऊमीन बनाती हैं उसी तरह मैगी को चाऊमीन की तरह बना दीजिए। बनने के बाद आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप मैगी वाली चाऊमीन खा रही हैं।
चिकन मैगी
जिस तरह हम पुलाव में नॉन वेज डालकर उसे बिरयानी बना देते हैं उसी तरह आप मैगी में चिकन डाल सकती हैं। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है, इतनी की आप उंगलियां चाटती रह जाएं। आप चाहें तो फ्रेश चिकन की जगह स्नैक्स वाले चिकन नगेट्स भी डाल सकती हैं। दोनों दो स्वाद को बढ़ा देंगे। यह बनाना भी आसान है और खाने में टेस्टी भी।(जानें कैसे बनते हैं इंस्टेंट नूडल्स)
मैगी रोल
स्प्रिंग रोल या फिर एग रोल की तरह ही होता है यह मैगी रोल। आप मैगी रोल को कई तरह से बना सकती हैं(कैसे बनाएं चिल्ली पनीर मैगी)। रोटी के अंदर रोल करके, मैदे के रोल में तल कर या फिर ब्रेड के अंदर मैगी भरकर। बस इस बात का ध्यान रहे कि मैगी का स्वाद लाजवाब होना चाहिए। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और आप इसे सॉस या सेजवान चटनी के साथ खा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-पुरानी रेसिपी से हो गई हैं बोर, तो ट्राई करें ये 5 चटपटी और झटपट बनने वाली मैगी रेसिपी
आपने मैगी से बनी कौन सी रेसिपी खाई है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- shutterstock, freepik, youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों