Cooking Hacks: खाना बनाते समय मक्खन का ऐसे करें इस्तेमाल, हर डिश में बढ़ेगा स्वाद और खुशबू

How To use butter in cooking: अधिकतर लोग कुकिंग करते वक्त किसी भी डिश का स्वाद बढ़ाने के लिए मक्खन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वो बटर डिश में मिक्स दो कर देते हैं, लेकिन कैसे और कब उसका यूज हमें करना है इसके बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे में उस व्यंजन का स्वाद भी खराब हो जाता है। यदि आप भी बटर का सही इस्तेमाल नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।  
Benefits of Butter in Food

मक्खन का इस्तेमाल केवल भारतीय किचन ही नहीं दुनियाभर में इसका इस्तेमाल डिशेज का स्वाद दोगुना करने के लिए किया जाता है। बटर का यूज देश ही नहीं विदेशों में भी अनेकों व्यंजनों में किया जाता है। इससे डिश का स्वाद और टेक्स्चर दोनों बेहतरीन हो जाते हैं। मार्केट में कई तरह के मक्खन आते हैं। जिनमें गार्लिक, व्हाइट बटर, साल्ट बटर, पीनट बटर समेत कई अन्य। ऐसे में हर मक्खन का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। दूध से बनने वाले मक्खन के सेवन से सेहत पर भी कई असर होते हैं। यह सिर्फ एक डेयरी प्रोडक्ट ही नहीं, बल्कि डिशेज को फ्लेवरफुल बनाने का एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट भी है।

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि डिश में हर चीज को इस्तेमाल करने का तरीका होता है। यदि हम ठीक ढंग से उस इंग्रीडिएंट को एड नहीं करते हैं तो पूरी डिश का स्वाद और टेक्स्चर खराब हो जाता है। ऐसे में हर चीज को कुकिंग में इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना बेहद जरूरी होता है। ठीक इसी तरह हमें कुकिंग करते वक्त बटर का भी सही यूज करना आना जरूरी होता है। तब जाकर हमारी डिश स्वादिष्ट बनती है। यदि आप भी बिना सोचे-समझे अपनी डिशेज में मक्खन को ऐसे ही एड कर देते हैं तो आज के बाद आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में मक्खन का सही इस्तेमाल करना बताने जा रहे हैं।

ऐसे करें बटर का इस्तेमाल

butter

फ्राई करते समय

types of butter

अक्सर लोग बटर पनीर, मैगी, और सब्जियां सोटे करने के लिए पैन में बटर डालते हैं। फिर उसको काफी देर गर्म करने के बाद चीजें मिक्स करते हैं। ऐसा करना एकदम गलत है दरअसल मक्खन पैन में डालते हिन् तुरंत हीट पाकर गर्म हो जाता है और वो जलने लगता है। ऐसे में आप जब भी फ्राई करने के लिए पैन में मक्खन डालें तो उसको ज्यादा गर्म न करें और न ही पूरी तरह पिघलने दें। हल्का गर्म होते ही आप उसमें सब्जियां, जीरा जो भी डालना है डाल दें। ऐसा करने से आपकी डिश में बटर का प्रॉपर स्वाद आएगा।

ये भी पढ़ें: धूप में सूखी हुई रोजमेरी पत्तियां बहुत काम की हैं, इस तरह करें कुकिंग में इस्तेमाल

ग्रेवी वाली सब्जी में

cooking tips

आप पनीर या बटर चिकन के अलावा कोई भी ग्रेवी वाली सब्जी बनाते समय हमेशा बटर का इस्तेमाल आखिरी में या फिर ग्रेवी पक जाने के बाद करें। ऐसा करने से सब्जी में बटर के जलने की स्मेल नहीं आती और सब्जी में अलग अरोमा निकलकर आता है।

पराठों पर

कुछ लोग पनीर और आलू के पराठों को मक्खन के साथ ही खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप कभी भी पराठा बटर से सेंके नहीं। इसके बजाय आप पराठे को घी में सेकने के बाद ऊपर से बटर फैलाएं। ऐसा करने से स्वाद बेहतरीन हो जाता है। ठीक इसी तरह ब्रेड पर भी मक्खन सिक जाने के बाद लगाएं।

सूप में

butter uses

यदि आप सूप में बटर का यूज करती हैं तो याद रहे हमेशा सूप अच्छी तरह बन जाने के बाद आखिर में बटर मिक्स करें। इससे सूप का फि फ्लेवरफुल बनेगा।

नूडल्स और पास्ता

नूडल्स और पास्ता बनाते समय यदि आप उसमें मक्खन का इस्तेमाल कर रही हैं तो जब आपका नूडल्स या पास्ता पूरी तरह पक जाए तब उसमें बटर डालें। फिर इसको थोड़ी देर के लिए ऐसे ही ढककर छोड़ दें।

बेकिंग वाली डिशेज

इसके अलावा बेकिंग वाली डिश में हमेशा मक्खन को पिघलाकर ब्रश की मदद से बनाते समय ही लगाएं। इससे डिश का स्वाद बढ़ने के साथ सिकाई भी अच्छी तरह होती है।

ये भी पढ़ें: मक्खन पिघलाने से लेकर कुकिंग में उपयोग करने तक बटर के ये हैक्स पता हैं आपको?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP