herzindagi
Tips to store mayonnaise for long time

मेयोनीज नहीं होगी खराब अगर स्टोर करने के लिए अपनाएंगी ये हैक्स 

अगर आप मेयोनीज का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं, तो इसे स्टोर करने के लिए यकीनन इस लेख बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-09, 15:25 IST

मेयोनीज एक ऐसी चीज है जिसके बिना पिज्जा, सैंडविच, बर्गर, पास्ता, मोमोज आदि जैसे फूड अधूरे हैं। अगर आप इन सभी को बिना मेयोनीज के खाते हैं, तो न मजा आता है बल्कि स्वाद भी फीका लगता है। इसलिए कई लोग इसे अपने फ्रिज में मेयोनीज स्टोर करके रख लेते हैं, लेकिन एक से दो दिन के बाद इसका स्वाद खराब हो जाता है।

बता दें कि मेयोनीज दो तरह होती है एक एग वाली मेयोनीज और दूसरी एगलैस मेयोनीज। ऐसे में अगर मेयोनीज को सही तरीके से स्टोर करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो मेयोनीज से अंडे की बदबू आने लगती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जो आपको काम आ सकते हैं।

उचित तापमान में करें स्टोर

Mayonnaise making tips

ये बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मेयोनीज को रखने के लिए तापमान काफी मायने रखता है। क्योंकि गर्म या फिर ठंडा तापमान मेयोनीज को खराब कर सकता है। हालांकि, तापमान मेयोनीज की प्रकृति के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन 55ºF (13ºC) तापमान मेयोनीज के लिए सही माना जाता है। (एगलेस मेयोनीज रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं आपके घर में आने वाली मेयोनीज किस चीज़ से बनती है

एयरटाइट डिब्‍बे का करें इस्तेमाल

mayonnaise store tips

अगर आप अधिक मात्रा में मेयोनीज को खरीद कर रख लेती हैं, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही इसका स्वाद बदल जाता है तो आप फ्रेश बनाए रखने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी मेयोनीज हमेशा फ्रेश रहेगी और हवा लगने से खराब भी नहीं होगी। (घर पर ऐसे बनाएं पिज्जा सॉस)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर बनाएं एगलैस मेयोनीज, जानें इसे बनाने का तरीका

शीशे के जार का करें इस्तेमाल

mayonnaise storing tips

अगर आप मेयोनीज को महीने भर के लिए स्टोर करना चाहती हैं, तो उसे एक शीशे के जार में डालें और किसी ठंडी जगह पर रख दें। जब आपको मेयोनीज का इस्तेमाल करना हो, तो आप इसे जार से निकलें और फिर ध्यान से जार को बंद करके रख दें। इस तरह आप महीने भर तक मेयोनीज को यूज कर सकती हैं।

आप इन टिप्स की सहायता से साबूदाना को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।