herzindagi
Best way to shape sabudana vada,

इन गलतियों के कारण तेल में डालते ही फट जाता है साबूदाना वड़ा, जानें परफेक्ट बनाने के टिप्स

साबूदाना का वड़ा खाना भला किसे पसंद नहीं, लेकिन बनाते वक्त कुछ गलतियों के कारण वड़ा तेल में जाते ही फट जाता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बता देंगे, जिससे वड़ा परफेक्ट बनेगा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-27, 16:38 IST

व्रत हो या स्नैक्स खाने का मूड अक्सर लोग घरों में साबूदाना की पकौड़ी जरूर बनाते हैं। साबूदाना वड़ा खाना तो सभी को पसंद है, लेकिन सभी से परफेक्ट नहीं बन पता है। अक्सर लोगों कि ये शिकायत होती है कि वड़ा जब तेल में डालते हैं, तो कुछ ही देर में वह फट जाता है, जिससे वड़ा बर्बाद हो जाता है, साथ ही अगर बच भी जाए तो उसमें बहुत ज्यादा तेल भर जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किस कारण से साबूदाना वड़ा टूट जाता है और यदि टूटने लगे तो उसे कैसे ठीक करना है।

साबूदाना वड़ा में फटने की समस्याएं और समाधान:

Sabudana vada binding tips

साबूदाना का ठीक से भिगोना:

साबूदाना को सही तरीके से भिगोना बहुत महत्वपूर्ण है। साबूदाना को भिगोते समय पानी की मात्रा का ध्यान रखें। साबूदानाको 2-3 घंटे तक भिगोना चाहिए। अगर साबूदाना बहुत ज्यादा गीला है, तो वड़ा तेल में डालते ही फट सकता है।

साबूदाना को अच्छी तरह से छानना:

भिगोने के बाद साबूदाना को अच्छी तरह से छान लें। एक्सट्रा पानी निकलने के बाद ही इसका उपयोग करें, वरना वड़ा तेल में फट सकता है।

बैटर में ज्यादा मूंगफली न मिलाएं:

साबूदाना वड़ा के लिए जब मिश्रण बनाएं तो उसमें मूंगफली के दाने को ज्यादा न मिलाएं। 2 कटोरी साबूदाना में आधा कटोरी मूंगफलीको भूनकर मिक्सी में दरदरा पीस लें और फिर उसे मिश्रण में मिलाएं। ज्यादा मूंगफली डालने से वड़ा तेल में डालते ही फट जाता है, क्योंकि मूंगफली वड़ा के साथ तेल में जाते ही गर्म होकर निकलने लगता है और वड़ा फट जाता है।

इसे भी पढ़ें:सावन के महीने में ये 3 हेल्‍दी और टेस्‍टी साबूदाना रेसिपी घर में 10 मिनट में बनाएं

साबूदाना का बैटर सही बनाना:

मिश्रण में आलू, मूंगफली, हरी मिर्च, धनिया और मसाले को अच्छी तरह से मिला लें। अगर मिश्रण बहुत सूखा या बहुत गीला है, तो वड़ा सही से पक नहीं पाएगा। मिश्रण को हल्का गीला रखें और चिपकने लायक बनाएं।

तेल का सही तापमान:

तेल को सही तापमान पर गर्म करें। बहुत गर्म तेल में डालने से वड़ा जल्दी जल सकता है और ठंडे तेल में डालने से वड़ा सही से तला नहीं जाएगा। तेल को मध्यम आंच पर गर्म करें और जब उसमें एक छोटी सी बूँद डाले तो वह उछले तब उसमें वड़ा बनाकर डालें।

वड़ा को छोटे हिस्सों में डालना:

वड़ा को तेल में डालते समय ध्यान रखें कि एक बार में बहुत सारे वड़ा डालने से तेल का तापमान गिर सकता है, जिससे वड़ा कुरकुरा नहीं बनेगा। थोड़े-थोड़े वड़ा डालें और तेल का तापमान बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें: मूंगफली से तैयार इन स्वादिष्ट डिशेज को आप भी करें ट्राई

सही आकार:

वड़ा को एक समान आकार में बनाएं, ताकि वे समान रूप से तले जा सकें। बहुत मोटे वड़ा तेल में सही से नहीं पकते हैं और पतले वड़ा जल्दी जल सकते हैं।

वड़ा को अच्छी तरह से दबाना:

वड़ा को तेल में डालने से पहले अच्छे से दबा लें, ताकि वड़ा फूले नहीं। ऐसा करने से वड़ा अधिक कुरकुरा बनेगा और तेल में फटेगा नहीं।

कुरकुरा साबूदाना वड़ा बनाने के टिप्स:

How to make sabudana vada crispy,

चावल आटा या उबले हुए आलू मिलाएं

यदि बैटर ज्यादा टूटने लगे तो आप मिश्रण में उबले हुए आलू या फिर चावल का आटा मिला लें, इससे वड़ा टूटेंगे नहीं और कुरकुरे बनेंगे।

वड़ा को अच्छे से सुखाना:

वड़ा को तेल में डालने से पहले कुछ मिनट के लिए सूखने दें, जिससे वड़ा का बाहरी हिस्सा कुरकुरा बनेगा।

वड़ा को तलने के बाद ठंडा करें:

वड़ा को तेल से निकालने के बाद एक पेपर टॉवल पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल सोख लिया जाए।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।