व्रत और उपास में अक्सर साबूदाना खाया जाता है और आमतौर पर भी इसे खाना लोग पसंद करते हैं। साबूदाना काफी स्वादिष्ट बनता है और इससे हम कई तरह से व्यंजन बना सकते हैं। आप मीठे से लेकर नमकीन तक किसी भी तरह का खाना खा सकते हैं, लेकिन साबूदाने के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि अगर आपने इसे भिगोने में थोड़ी भी गलती की तो ये हलवे की तरह हो जाता है और इसकी चिपचिपी कंसिस्टेंसी के कारण ये किसी भी डिश का स्वाद बिगाड़ देता है।
साबूदाने को सही तरह से पकाने के लिए आपको कुछ हैक्स के बारे में जानना जरूरी है। ये हैक्स आपके साबूदाने को खिला-खिला रखेंगे और ये ज्यादा कुछ नहीं बस भिगोने के तरीके पर निर्भर करेंगे। चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में।
सबसे ज्यादा लोगों की यही परेशानी होती है कि आखिर साबूदाने में कितना पानी डाला जाए जिससे न तो ये ज्यादा गीला हो और न ही सूखा रह जाए। साबूदाने की खिचड़ी बनाते समय ये हैक्स काम आएंगे-
इसे जरूर पढ़ें- न सूखेगी हरी मिर्च न होगी लाल, मिर्च को लंबे समय तक स्टोर करने के ट्रिक्स
अगर बड़ा साबूदाना ले रहे हैं तो इसे भीगने में समय लगता है और आपके लिए बेहतर होगा कि इसे रात भर के लिए भीगो दें। अगर रात भर नहीं भिगो पाए हैं तो भी इसे कम से कम 3-4 घंटे तो भीगे रहने दें। इसके बाद इसे बनाने से थोड़ा पहले पंखे के नीचे रख दें। इससे एक्स्ट्रा पानी अगर होगा तो वो हट जाएगा।
कई बार ऐसा होता है कि हमें साबूदाना खाने का मन तो करता है, लेकिन हम अक्सर इसे भिगोना भूल जाते हैं। ऐसे में आप गुनगुने पानी में साबूदाना भिगो सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के बाद साबूदाना को ढकना नहीं वर्ना ये चिपचिपा हो जाएगा और अगर आपने ज्यादा गरम पानी डाल दिया तो ये पकने लगेगा और गीला हो जाएगा। गुनगुना पानी उसी अनुपात में डालें जिसमें बताया गया है।
साबूदाना कैसा बनेगा इसके लिए आपको ये भी पता होना चाहिए कि किस तरह का सबूदाना कैसे भिगोना है। अगर आप सबसे छोटे साइज का साबूदाना प्रयोग कर रहे हैं तो उसे 30 मिनट से ज्यादा न भिगोएं। आप अगर चाहें तो इसके बाद इसका पानी निकाल कर रख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सॉफ्ट रोटी बनाने और गुंथा हुआ आटा स्टोर करने के 5 किचन हैक्स
कई लोगों की आदत होती है कि वो नमक के साथ ही साबूदाना भिगोकर रख देते हैं जो गलत है। इससे साबूदाने का टेक्सचर हमेशा खराब ही रहेगा। आपको हमेशा साबूदाने में तब नमक डालना चाहिए जब ये थोड़ा पकने लगा हो। अगर आप साबूदाने की खिचड़ी बनाने जा रहे हैं तो ये टिप बहुत काम की साबित हो सकती है।
ये टिप्स अपना कर देखें आपका साबूदाना हमेशा खिला-खिला बनेगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।