तापमान चालीस के पार जा चुका है। लोग गर्मी से बेहाल हो चुके हैँ। सूरज देवता अपने चरम स्तर पर पहुंच चुके हैं। मानसून के इंतजार में महिलाएं घऱ पर ही बैठना पसंद कर रही हैं। जो निकल रही हैं वो मुंह और सिर पर कपड़ा बांध कर निकल रही हैं। लेकिन फिर भी गर्म हवाएं के झोंके उन्हें अपने लपेटे में ले लेती है। इन लपेटों के चुंगल से अगर बाहर निकलना चाहती हैं तो रोज फालसे का शर्बत पिएं।
गर्मी में खुद को डिहाईड्रेट रखने के लिए अगर आप तरबूज-खरबूज खा रही हैं तो बिल्कुल सही काम कर रही हैँ। लेकिन ये दोनों चीजें केवल पानी की कमी को पूरा करते हैं। जबकि लड़कियों में आयरन की कमी होती है जो कि गर्मी में कम खाना खाने से ये और अधिक कम हो जाती है। इस कम हुए आयरन की मात्रा को शरीर में पूरा करने के लिए फालसे के शर्बत का सेवन करें।
फालसे में काफी मात्रा में आयरन होता है और यह गुणों की खान है जो हमें कई सारी बीमारियों से बचाता है। इसे रोज खाने से गर्मी में किसी तरह की समस्या नहीं होती है और आप लू के चपेट में भी नहीं आती हैं। फालसा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर को इंफेक्शन से बचाते हैं। इसमें मौजूद मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, फास्फोरस, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं।
गर्मी में लोगों को फूड पॉयज़निंग की समस्या अधिक होती है। यह समस्या डाइजेस्टिव सिस्टम के गड़बड़ाने की वजह से होती है। इस गड़बड़ को ठीक करने के लिए फालसे का शर्बत बेस्ट उपाय है। यह पित्त की समस्याओं को दूर करता है और पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है। इसी तरह इसमें मौजूद विटामिन सी और खनिज तत्व ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल में रखता है।
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इसमें काफी मात्रा में आयरन होता है। इसे खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है और एनीमिया से बचाव होता है। इससे सर्दी-गर्म की समस्या भी इस मौसम में नहीं होती है।
फालसों को पानी डाल कर अच्छी तरह मथ लें। फिर उसे कपड़े से या बारीक चलनी से छान लें। स्वादानुसार से चीनी डाल दें। फासले का शर्बत तैयार है। यह खट्टा-मिट्ठा शर्बत बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है और आपको कई सारी बीमारियों से बचाता है।
इस शर्बत को तैयार करने में मुश्किल से दस मिनट लगते हैं। तो अपने बिजी शेड्यूल में से दस मिनट निकालिए और खुद को गर्मी में हेल्दी रखिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।