मानसून का सीजन चल रहा है और इस सीजन में हमें कुछ न कुछ चटपटा और तीखा खाने का मन करता है। अगर आपसे पूछा जाए कि आपको तवा वेज रेसिपी कैसी लगती है तो आपका जवाब क्या होगा? तवा वेज उन रेसिपीज में से एक है जिसके कई दीवाने हैं, लेकिन घर पर उसे नहीं बनाते। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चलिए आपको आज हम तवा वेज की आसान रेसिपी बताते हैं।
विधि-
- आपको इस रेसिपी में हर उस सब्जी का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आप पसंद करते हैं। हालांकि, लौकी आदि इसमें नहीं इस्तेमाल की जाती, लेकिन करेला, शिमला मिर्च, भिंडी, अरबी, आलू, बीन्स, बैंगन जैसी सब्जियों का इस्तेमाल इसमें किया जा सकता है।
- आप 3 करेले लें और उन्हें अच्छी तरह से छीलकर उनके एंड्स काट दें। इसके बाद उन्हें बीच से काटकर थोड़ा सा नमक लगाकर 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें जिससे इसकी कड़वाहट निकल जाएगी।
- आप अरबी उबालकर और छीलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है कि कई लोगों को अरबी से परेशानी होने लगे क्योंकि कुछ लोग इससे एलर्जिक होते हैं। अरबी को भी दो भागों में काट लें और आलू उबालकर उसे भी छीलकर दो भागों में काट लें।
- अब बैंगन को चॉप करके उन्हें भी बीच में से काटकर पानी में रख लें। 10-15 भिंडी बीच में से काटकर रख लें। अब आप करेले को निकाल कर उन्हें धो लें ताकि एक्स्ट्रा नमक हट जाए।
- अब एक पैन में तेल गर्म करें और सभी सब्जियों को पहले से फ्राई करके रख लें। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जब भी आपको मिक्स वेज बनानी हो इन्हीं सब्जियों से बना लें। आप चाहें तो तवे में भी शैलो फ्राई कर सकते हैं इसमें तेल कम लगेगा, लेकिन समय थोड़ा ज्यादा लगेगा। सब्जियों को अलग-अलग ही फ्राई करें वर्ना अच्छा स्वाद नहीं आएगा।
- अब 4 टमाटर, 2 हरी मिर्च, अदरक का टुकड़ा लेकर एक पेस्ट बना लें और इस मसाला पेस्ट में थोड़ी सी अजवाइन, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर इसे पका लें। मसाला तब तक पकाना है जब तक मसाले में से तेल अलग नहीं हो जाता।
- अब तवे पर थोड़ा सा तेल डालें। इसमें थोड़ा-थोड़ा कर सभी सब्जियों को लें। इसके बाद इसमें चाट मसाला, थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा नमक डालें।
- अब इन सब्जियों के ऊपर मसाला डालें और थोड़ा सा फ्राई करें। सब्जियों को पहले से फ्राई कर लेने का फायदा ये है कि आपको जितनी जरूरत है आप उतनी ही सब्जियां लेकर मसाला बना सकती हैं और सभी के लिए ये गर्म बन सकता है। आप फ्राई सब्जी और मसाले को फ्रिज में रखकर दो दिन तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
- तवे पर सब्जियां फ्राई करने के बाद इसमें मसाला अच्छे से स्टफ हो जाएगा और फिर इसे गर्मा गर्म खाएं। आप तवे पर सब्जियां फ्राई करने के लिए बटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और ऊपर से उसमें चीज़ डाल सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों