बचे हुए खाने से टेस्टी डिश तैयार करना बहुत ही आम है और ज्यादातर महिलाएं अक्सर ऐसा करती हैं। खाने को फेंकने की बजाय वास्तव में कुछ दिलचस्प डिश बनाना आपके खाने में नया टिवस्ट लाता है। आज हम आपको ऐसे ही एक डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप बची हुई ग्रेवी से बना सकती हैं। जी हां आज हम आपको रेसिपी ऑफ द डे में बची हुई ग्रेवी से टेस्टी चाउमीन बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप घर में ही 5 मिनट में आसानी से बना सकती हैं।
हम में से ज्यादातर महिलाओं से अक्सर खाना बच जाता है। ऐसे में क्या आप उसे बेकार समझकर फेंक देती हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आप टेस्टी स्ट्रीट स्टाइल में चाउमीन बना सकती हैं। जब भी हम चाउमीन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में लहसुन, प्याज, कटी हुई ढेर सारी सब्जियां और सॉस और बहुत सारा समय आने लगता है। लेकिन इसे आप बहुत ज्यादा तैयारी के बिना घर में आसानी से बना सकती हैं। तो आइए बची हुई ग्रेवी से टेस्टी चाउमीन बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों