herzindagi
how to make sweet saunf at home

बाजार से लाने की बजाय घर में इस तरह बनाएं मीठी सौंफ 

अगर आप मीठी सौंफ खाने के शौकीन हैं तो अब आप उसे बाहर से खरीदने की बजाय घर पर आसानी से बना सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-09-02, 15:54 IST

सभी के घर में सौंफ लगभग होती ही है क्योंकि इसे कई व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। सौंफ खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा कई व्यंजन में सुगंध का तड़का लगाने के लिए भी काम आती है। बहुत-से लोग इसे बिना किसी व्यंजन के भी खाना पसंद करते हैं। अपने देखा होगा कि इंडिया के हर रेस्‍तरां में माउथ फ्रेशनर के रूप में सौंफ को परोसा जाता है।

ऐसा इसलिए है क्‍योंकि सौंफ में एरोमेटिक ऑयल मौजूद होते हैं, जो सांस से अपने वाली दुर्गंध को रोकने में हेल्‍प करते हैं। इसलिए बहुत-से लोग खाने के बाद मीठी सौंफ खाना पसंद करते हैं। अगर आप चाहे तो घर पर भी आसानी से मीठी सौंफ बना सकती हैं, कैसे? तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप बहुत आसानी से कम समय में स्वादिष्ट मीठी सौंफ बना सकती हैं।

मुखवास मीठी सौंफ

mukhwas sweet saunf

बाजार से खरीदने को बजाय आप घर पर आसानी से मुखवास मीठी सौंफ बना सकती हैं, जो ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है बल्कि हेल्दी भी है।

सामग्री

  • 1 कप- सौंफ
  • सवा कप- चीनी
  • आधा छोटा चम्मच- कत्था
  • आधा छोटा चम्मच- चूना

बनाने की विधि

  • सबसे पहले आप धीमी आंच पर सौंफ को फूल जाने तक सेक लें।
  • अब एक पेन में आधी चीनी, आधा कप पानी व भीगा हुआ कत्था डालकर पका लें।
  • जब इस चाशनी में तीन तार बनने लगें, तो इसमें आप आधी मात्रा में सिकी हुई सौंफ की मिलाएं और चलाते हुए पका लें।
  • जब चाशनी गाढ़ी होकर सौंफपर चढऩे लगे, तो आप गैस बंद कर दें।
  • इसी तरह बची हुई चीनी में आधा कप पानी व चूना डालें फिर गाढ़ी चाशनी बनाकर बची हुई सौंफ को भी मीठे कर लें।
  • बस आपकी मीठी सौंफ तैयार है अब आप इसे एक सीलबंद एयर-टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-बच्‍चों के लिए घर में बनाएं टेस्‍टी चिल्‍ली मोमोज, जानें आसान रेसिपी

मीठी सौंफ

sweet sauf

इस मीठी सौंफ का इस्तेमालआप माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है कुछ ही देर में आप घर पर मीठी सौंफ बना सकती हैं।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 2 बड़े चम्मच पानी या आवश्यकतानुसार
  • 2-3 बड़े चम्मच सौंफ

बनाने की विधि

  • घर में मीठी सौंफ बनाने के लिए सबसे पहले आप एक छोटे सॉस पैन में चीनी और पानी डालें और मध्यम आंच पर उबाल लें।
  • चीनी के मिश्रण को लगातार चलाते रहें जब तक कि यह मिश्रण चाशनी ना बन जाए।
  • जब चाशनी में बहुत अधिक बुलबुले उठने लगे तो उसे लगभग 2-3 मिनट तक पकने दें।
  • फिर आंच को धीमा कर दें और इसमें सौंफ के बीज को डालदें। आप तबतक चलाते रहें जब तक मिश्रण क्रिस्टलाइज ना हो जाए।
  • जब सौंफ लगभग सूखी नजर आने लगेगी तो उसे जल्दी से आंच से हटा दें। फिर कुछ और सेकंड तक हिलाते रहें जब तक कि सौंफ अलग ना हो जाए।
  • बस आपकी मीठी सौंफ तैयार है अब आप इसे एक सीलबंद एयर-टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-पालक से लेकर नारियल की मदद से इस तरह बनाएं डिलिशियस पैनकेक्स

इसे आप कभी भी खा सकती हैं और बच्चों को भी खिला सकती हैं। इसके अलावा, आप इसे सलाद, डेसर्ट, दलिया, आदि पर छिड़क कर भी खा सकती हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and google)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।