अगर आप एक ही तरह का ब्रेकफास्ट कर-करके बोर हो गई हैं तो आज कुछ नया ट्राई करें, क्योंकि आज हम आपके लिए स्पेशल कटलेट की रेसिपी लेकर आए हैं जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह चने और सूजी से बनी है। काले चने प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है और बॉडी में एनर्जी बनाए रखने के लिए विटामिन, मिनरल और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत होती है और यह सब सूजी में भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ब्रेकफास्ट में इस स्पेशल कटलेट को खाने से आप पूरेे दिन एनर्जी से भरपूर रहती हैं। जी हां आज सूजी से बने स्नैक्स हर किचन का हिस्सा बन गए हैं। सूजी के हलवे के अलावा हम इससे इडली, डोसा, ढोकले, अप्पे आदि बनाना और खाना बहुत पसंद करते हैं। आज हम आपको सूजी और चने से बने चटपटे और बेहद खास कटलेट की आसान रेसिपी बता रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सूजी और चने से बने चटपटे और बेहद स्पेशल कटलेट
इस स्पेशल और हेल्दी कटलेट को बनाने के लिए सबसे पहले काले चने को उबाल लें। जब यह उबल जाए तो इसे थोड़ा ठंडा कर लें।
फिर ग्राइंडर में काले चने, हरी मिर्च, चटनी, स्वादानुसार नमक और दही डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें।
अब एक बाउल में सूजी लें और उसमें भुना जीरा, अदरक-लहसुन का पेस्ट और पिसे हुए चने का मिक्सचर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
तैयार किए गए मिक्सचर को 15 मिनट के लिए अलग रख दें, जिससे कि सूजी अच्छी तरह से घुल जाए क्योंकि सूजी को घुलने में थोड़ा सा समय लगता है।
आपको इसका थोड़ा गाढ़ा पेस्ट ही बनाना है नहीं तो कटलेट बनाने में दिक्कत आती है। आप चाहे तो इसमें थोड़े से ब्रेड क्रम्ब भी मिला सकती हैं।
अब इस मिक्सचर को कई भागों में बांटकर राउंड शेप दें। कड़ाही में तेल गर्म करें और सूजी-चने के इन ओवल स्नैक्स को हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।
आपके स्वादिष्ट स्पेशल कटलेट तैयार है आप इन्हें चटनी या सॉस के साथ खा सकती हैं। इस तरह की और रेसिपी जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।