होली पर खूब खाया तला-भूना, अब ट्राई करें ये हेल्दी पैनकेक...नोट करें शेफ तरला दलाल की रेसिपी

होली के बाद कुछ लाइट खाने का मन है, तो यहां हम शेफ तरला दलाल की स्टफ्ड रागी पैन केक की रेसिपी लेकर आए हैं। आइए, यहां जानते हैं कि घर में किस तरह से आसानी से स्टफ्ड रागी पैन केक तैयार किया जा सकता है।
stuffed ragi pancake recipe

होली का त्योहार रंग के साथ-साथ स्वादिष्ट और ढेर सारे पकवानों से भरा होता है। रंग खेलते-खेलते हम तले-भुने स्नैक्स, मिठाइयां और मसालेदार खाना जमकर खा लेते हैं। लेकिन, स्वाद की इस मस्ती के बाद अक्सर पेट भारी हो जाता है। जिसकी वजह से पेट में गैस और अपच जैसी समस्याएं भी होने लगती है। ऐसे में होली के बाद एक-दो दिन तक, पेट को थोड़ा आराम देना जरूरी हो जाता है। अगर आप होली के बाद कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो स्टफ्ड रागी पैनकेक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

स्टफ्ड रागी पैनकेक बनाना आसान भी है और यह खाने में टेस्टी-हेल्दी भी रहता है। रागी को फिंगर मिलेट भी कहा जाता है, यह एक पोषण से भरपूर अनाज है। इसमें कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह पेट के लिए हल्का होता है और पाचन को भी दुरस्त रखने में मदद कर सकता है। स्टफ्ड रागी पैनकेक में रागी के आटे के साथ ताजी सब्जियों और मसालों को मिक्स किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाता है। आइए, यहां जानते हैं शेफ तरला दलाल की रेसिपी जिसकी मदद से आप घर पर आसानी से स्टफ्ड रागी पैनकेक बना सकते हैं।

स्टफ्ड रागी पैन केक बनाने की रेसिपी

tips to make stuffed ragi pancake

स्टफ्ड रागी पैन केक बनाने के लिए सबसे पहले सामग्री को इकठ्ठा कर लें। फिर रागी पैन केक बनानी की तैयारी करें। जिसके लिए रागी को पानी में एक रात के लिए भिगोकर रख दें। सुबह रागी को अच्छी तरह से दो लें और फिर पानी निकाल दें। भिगी रागी को मिक्सर में डालें और स्मूथ पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के लिए आधा कप पानी का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: एकस्ट्रा बच गया है पनीर, तो मिनटों की मेहनत में ऐसे तैयार करें पानिनी...नोट करें ईजी रेसिपी

रागी की पेस्ट को अब एक कटोरे में निकाल लें और उसमें गेहूं का आटा और नमक डालकर मिक्स कर दें।

मिक्सचर तैयार कर लेने के बाद मीडियम गैस की आंच पर नॉन-स्टिक तवा गर्म होने के लिए रख दें। पैनकेक बनाने के लिए तवा ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। अब मिक्सचर यानी बैटर लें और उसे गोलाई में तवे पर डालें।

तवे पर करीब 1/4 चम्मच तेल डालें, जिससे आपका पैन केक चिपक न जाए। जब दोनों तरफ से ब्राउन स्पॉट्स दिखने लग जाएं तब तक पैन केक को पकाएं। इसी तरह से 4 से 5 पैन केक और तैयार कर लें।

stuffed ragi pancake tarla dalal recipe

पैन केक बनाने के बाद इसकी स्टफिंग बनाएं। स्टफिंग बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें लहसुन, रेड चिली फ्लेक्स और प्याज के गोल कटे टुकड़े डालें। सभी चीजों को करीब एक मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकाएं।

इसे भी पढ़ें: टेस्टी ही नहीं, हेल्दी भी है सफेद चने से बनी यह डिश...लंच और स्नैक्स के लिए होगी परफेक्ट

अब पैन में गाजर, पत्ता गोभी, अंकुरित मूंग, हरा प्याज, चिली सॉस और नमक डालकर अच्छी तरह से पकाएं। लेकिन, ध्यान रहे कि सब्जियों को बीच-बीच में करछी की मदद से चलाते रहें, इससे वह पैन में चिपकती नहीं हैं।

स्टफिंग और पैन केक अलग-अलग तैयार करने के बाद स्टफ्ड रागी पैन केक बनाने का प्रोसेस शुरू करें। इसके लिए पैन केक को साफ और सूखी जगह पर रखें। पैन केक के एक हिस्से पर करीब 2 चम्मच स्टफिंग रखें और उसे सेमी सर्किल बनाते हुए फोल्ड कर दें। इसी प्रक्रिया के साथ अन्य पैन केक भी बनाएं।

पैन केक बनाने के बाद इन्हें तुरंत ही सर्व करें। आप चाहे तो इन्हें सॉस या हरी चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image & Story Credit: Tarla Dalal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

स्टफ्ड पैन केक बनाने की रेसिपी Recipe Card

स्टफ्ड पैन केक बनाने की ट्रिक
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Breakfast
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Prachi Tandon

सामग्री

  • रागी पैनकेक बनाने के लिए 3/4 रागी
  • 1/4 कप गेहूं का आटा
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 कप कटा प्याज
  • 1/2 कप बारीक कटी पत्ता गोभी
  • 1/2 बारीक कटी गाजर
  • 1/2 अंकुरित मूंग
  • 1/4 बारीक कटा हरा प्याज
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 1 चम्मच बारीक कटा लहसून
  • आधा चम्मच लाल मिर्च फ्लेक्स
  • 1 चम्मच रेड चिली सॉस
  • पकाने के लिए तेल

विधि

  • Step 1 :

    स्टफ्ड रागी पैन केक बनाने के लिए सबसे पहले रागी को एक रात पहले भिगो लें। फिर सुबह पानी निकाल लें और मिक्सचर में स्मूथ पेस्ट बना लें।

  • Step 2 :

    रागी की पेस्ट में गेहूं का आटा और नमक डालकर मिक्स करें।

  • Step 3 :

    एक नॉन स्टिक तवा लें और उस पर गोलाई में रागी और गेहूं के आटे का मिक्सचर डालें।

  • Step 4 :

    1/4 चम्मच तेल डालें और पैन केक को ब्राउन स्पॉट्स दिखने तक दोनों तरफ से पकाएं।

  • Step 5 :

    पैन केक बनाने के बाद उसकी स्टफिंग के लिए एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें।

  • Step 6 :

    तेल में लहसुन, रेड चिली फ्लेक्स और प्याज डालकर 1 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं।

  • Step 7 :

    पैन में अब गाजर, पत्ता गोभी, अंकुरित मूंग, हरा प्याज, चिली सॉस और नमक डालकर 2 मिनट तक पकाएं।

  • Step 8 :

    अब पैन केक को एक साफ और सूखी जगह पर फैलाएं। साथ ही चम्मच की मदद से स्टफिंग आधे हिस्से में रख दें।

  • Step 9 :

    आधे हिस्से को स्टफिंग के ऊपर फोल्ड कर दें। अब आपका स्टफ्ड रागी पैन केक बनकर तैयार है, जिसे आप सर्व कर सकते हैं।