टेस्टी ही नहीं, हेल्दी भी है सफेद चने से बनी यह डिश...लंच और स्नैक्स के लिए होगी परफेक्ट

घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो सफेद चने की स्पेशल डिश ट्राई चना कोलीवाड़ा कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं चना कोलिवाड़ा किस तरह से आसानी से तैयार किया जा सकता है।
How To make chana koliwada

घर के बच्चे अक्सर ही चटपटा और मसालेदार खाने की जिद्द करते हैं। ऐसे में एक मां को टेंशन होने लगती है कि वह क्या बनाए जो खाने में स्वादिष्ट के साथ हेल्दी भी रहे। अगर आप भी ऐसी ही किसी डिश की तलाश कर रही हैं, तो इस बार महाराष्ट्रीयन डिश चना कोलीवाड़ा ट्राई कर सकती हैं। जी हां, महाराष्ट्रीयन कोलीवाड़ा अपने मसालों की वजह से खूब टेस्टी लगा है, यह मॉर्निंग ब्रेकफास्ट, लंच या शाम के समय छोटी भूख के लिए परफेक्ट हो सकता है।

महाराष्ट्रीयन डिश चना कोलीवाड़ा स्वाद के साथ-साथ अपने कुरकुरेपन के लिए भी खूब फेमस है। आप एक बार इसे बनाएंगी तो घर के लोग बार-बार इसे बनाने की डिमांड कर सकते हैं। हल्की ठंड और बदलते मौसम में चना कोलीवाड़ा हेल्दी भी साबित हो सकता है, क्योंकि इसके मसाले बॉडी को गर्म रखने में मदद करते हैं और इम्यूनिटी मजबूत करके मौसमी बीमारियों से शरीर को बचाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में महाराष्ट्रीयन डिश चना कोलीवाड़ा टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी साबित हो सकती है। चना कोलीवाड़ा सफेद चने से बनता है, जिन्हें हम काबुली चना भी कहते हैं। लेकिन, इसमें कौन-कौन से ऐसे मसाले डलते हैं, जो इसका स्वाद बढ़ा देते हैं यह हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं कि चना कोलीवाड़ा को घर पर किस तरह से आसानी से बनाया जा सकता है।

चना कोलीवाड़ा बनाने की रेसिपी

Chana Koliwada recipe in hindi

चना कोलीवाड़ा बनाने के लिए सबसे पहले सफेद चना या काबुली चना को रातभर भिगोकर छोड़ दें। सुबह चने को आधा उबाल लें। आप चाहें तो चने को कूकर में एक से दो सीटी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पुराना तरीका भूल जाएंगे, जब इस तरह बनाएंगे आलू चना करी

जब चने उबल जाएं, तो उन्हें पानी से निकाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। वहीं, दूसरी तरफ जीरा लें और उसे बिना तेल के फ्राई पैन में भून लें। जब जीरा ठंडा हो जाए, तो उसे ग्राइंडर में डालकर पीस लें।

जीरा पीसने के बाद एक पैन और उसमें हल्का पका सरसों का तेल डाल लें। तेल को ज्यादा नहीं पकाना है, बस उतना ही पकाएं, जिससे कच्चेपन का स्वाद न आए। अब तेल को एक कटोरे में निकाल लें और उसमें हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब मिक्सचर में अदरक-लहसुन की पेस्ट डाल दें और उसे भी मिक्स कर दें। अगर आपको मिक्सचर गाढ़ा लगता है, तो उसमें थोड़ा-सा पानी डाल दें और अच्छे से मिक्स करने के बाद उसमें उबाले हुए चने डाल दें।

चने और मसालों से तैयार पेस्ट को भी मिक्स करें और उसमें बेसन या मैदा डालकर भी मिक्स कर दें। ऐसा करने से आपके चनों को कुरकुरा बनाने में मदद मिलेगी।

Chatpata Chana Koliwada kaise banaye

वहीं दूसरी तरफ एक कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लें। गर्म तेल में चने थोड़े-थोड़े करके डालें और उन्हें कुरकुरा होने तक फ्राई करें। फ्राई करते समय तेल में लहसुन की कलियां डालना न भूलें, यह स्वाद को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में काले चने की मदद से बनाई जा सकती हैं ये बेहतरीन रेसिपीज

आखिरी में जब चने कुरकुरे हो जाएं, तो उन्हें एक प्लेट में निकाल लें और उसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें। सर्व करने से पहले चने पर चाट मसाला छिड़क दें और सजावट के लिए आप धनिया का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसे गर्मागर्म मॉर्निंग ब्रेकफास्ट, लंच या शाम के समय चाय-कॉफी के साथ सर्व कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चना कोलीवाड़ा Recipe Card

चना कोलीवाड़ा बनाने की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Prachi Tandon

सामग्री

  • डेढ़ कप सफेद चना या काबुली चना
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन की पेस्ट
  • आधा चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • डेढ़ चम्मच नींबू का रस
  • डेढ़ चम्मच दही
  • आधा चम्मच बेसन या मैदा
  • फ्राई करने के लिए तेल
  • चाट मसाला
  • नमक स्वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    चना कोलीवाड़ा बनाने के लिए रातभर चने को भिगाएं और फिर सुबह उबाल लें।

  • Step 2 :

    एक कटोरा लें, उसमें थोड़ा-सा सरसों का तेल, भूना जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स कर लें।

  • Step 3 :

    मसालों में अब चने, बेसन या पैदा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  • Step 4 :

    एक कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लें।

  • Step 5 :

    अब कढ़ाई में मसाले में लिपटे चने डालें और उन्हें कुरकुरा होने तक फ्राई कर लें।

  • Step 6 :

    फ्राई करते समय कढ़ाई में लहसुन की 3 से 4 कलियां डाल दें।

  • Step 7 :

    चने फ्राई होने के बाद उन्हें एक प्लेट में निकाल लें और उसपर नींबू का रस डाल दें।

  • Step 8 :

    नींबू रस को चनों के साथ मिक्स करें और फिर सर्व करने से पहले चाट मसाला और धनिया की पत्तियां छिड़क दें।