अंकुरित दालों सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि इनमें पौष्टिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। स्प्राउटिंग होने पर दाल से मिलने वाला प्रोटीन, विटामिन और पोषक तत्वों बढ़ जाते हैं और यह शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है। जब अनाज को पानी में भिगोकर रखा जाता है तो अंकुरित हो जाने से उसमें से एंटी न्यूट्रिएंट्स जैसे कि फाइटेट्स खत्म हो जाते है। इससे इसे पचाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। स्प्राउट्स खाने के बाद लंबे समय तक पेट भरा-भरा महसूस होता है और इसीलिए वेट लॉस के लिए यह एक अच्छी डाइट मानी जाती है। अगर आप अंकुरित मूंग दाल अपनी डाइट में शामिल करें, तो इसका स्वाद आपको बेहतरीन लगेगा और आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी। अच्छी बात ये है कि ये दाल बनाना बेहद आसान है। इसमें प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में होता है और इससे स्नैक्स की तरह भी आप खा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अगर आपको मूंग दाल खाने में अच्छी लगती है तो आप 10 मिनट में टेस्टी और हेल्दी Sprouted Moong Dal रेसिपी आसानी से तैयार कर सकती हैं।
अंकुरित मूंग दाल रेसिपी तैयार करने के लिए सबसे पहले गैस पर प्रेशर कुकर रखें और उसमें तेल या घी गरम कर लें।
अब इसमें राई और जीरा डालकर चटका लें। अब इसमें कटा हुआ प्याज, लहसुन, हींग डालें। प्याज के सुनहरा होने तक इसे भून लें।
इसके बाद इसमें हल्दी पाउडर, नमक और अंकुरित मूंग डालें। साथ ही इसमें गोडा मसाला, लाल मिर्च पाउडर भी मिला लें।
अब इसमें पानी कोकम, गुड़, मूंगफली पाउडर डालकर मिला लें। इसके बाद कुकर में दो सीटी लगा लें। इसके बाद कुकर खोलकर ऊपर से हरे धनिये से गार्निश कर लें।
ये दाल रायता, रोटी और चावल के साथ गरमागरम बहुत टेस्टी लगती है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।