अक्सर हम चाय के साथ स्नैक्स की डिमांड जरूर करते हैं। शाम के वक्त स्कैन्स के साथ चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है। यही नहीं कई बार देर रात कुछ खाने का मन करें तो स्नैक्स खाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर स्नैक्स घर का बना हो तो चिंता नहीं होती। घर में बने स्नैक्स ना सिर्फ खाने में टेस्टी होते हैं बल्कि इसे आप कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं।
आज एक ऐसी स्नैक्स रेसिपी आपको बताने जा रहे हैं, जो झटपट और आसानी से बनकर तैयार हो जाएगी। बात कर रहे हैं साबूदाना मठरी की, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। दिवाली के मौके पर आप मेहमानों को भी इसे सर्व कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर साबूदाने की मठरी कैसे बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ ऑरेंज जूस नहीं, नाश्ते में संतरे की मदद से बनाई जा सकती हैं यह रेसिपीज भी
इसे भी पढ़ें: जानें परफेक्ट अंडा पराठा बनाने के टिप्स और ट्रिक्स
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मठरी घर पर कई तरीके से बनाई जाती है, लेकिन आज बनाएं साबूदाने की मठरी। एक बार बनाने के बाद क्रंची और स्वादिष्ट साबूदाना मठरी बार-बार खाने का मन करेगा।
सबसे पहले साबूदाने को 5 से 6 घंटे के लिए सोक कर लें। उसके बाद बनाने की तैयारी शुरू करें।
एक पैन में घी को मेल्ट कर लें। इसके बाद बर्तन में मैदा, धनिया, हल्दी पाउडर, काली मिर्च, नमक और सोक किए हुए साबूदाने को मिक्स कर दें।
अब इसमें घी को मिक्स करें और डो बनाने की कोशिश करें। इसके बाद जरूरत के अनुसार पानी मिक्स करें और सख्त डो तैयार कर लें।
डो तैयार हो जाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए एक प्लेट या फिर साफ कपड़े से ढक कर रख दें।
इसके बाद छोटी-छोटी लोई बनाएं और उसे हाथों से प्रेस करते हुए पतला और गोल शेप दें।
सभी को शेप देने के बाद फोर्क से बीच-बीच में छेद कर दें। गैस ऑन करें और उसपर कढ़ाई चढ़ाएं।
कढ़ाई के गर्म होने पर उसमें तेल डाल दें। तेल जैसे ही गर्म हो जाए एक-एक कर सभी मठरी को फ्राई कर लें। दोनों साइड जब मठरी ब्राउन होने लगे तो उसे एक प्लेट में निकाल लें।
जब ठंडी हो जाए तो उसे सर्व करें और बची हुई मठरी को स्टोर कर लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।