herzindagi
rosh bora storing tips

दीपावली में मेहमानों के लिए जरूर बनाएं यह खास बंगाली मिठाई

दीपावली के पर्व में कई तरह की मिठाई और स्नैक्स बनते हैं। ऐसे में यदि आप किसी खास मिठाई की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम कुछ खास लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-28, 18:45 IST

कुछ ही दिनों में दीपावली और नवरात्रि का त्यौहार शुरू होने वाला है। यह त्यौहार पटाके और दीप जलाने के साथ-साथ मिठाई खाने-खिलाने का भी त्यौहार है। वैसे तो दीपावली के त्यौहार में कई तरह के स्नैक्स और मिठाई बनाए जाते हैं, ऐसे में आप यदि कुछ खास मिठाई बनाना चाहते हैं, तो इस बंगाली मिठाई को जरूर ट्राई करें।

रोश बोरा बनाने के लिए सामग्री

  • बैटर के लिए आधा कप उड़द दाल 
  • आधा चम्मच सौंफ के बीज
  • आधा चम्मच नमक
  • 2 कप चीनी
  • 4 कप पानी
  • 4 इलायची
  • बोरा को डीप फ्राई करने के लिए तेल

कैसे बनाएं रोश बोरा

diwali sweet,,..

  • रोश बोरा बनाने के लिए उड़द दाल को दो से तीन बार साफ धो लें और पानी में भिगोकर 7-8 घंटे के लिए रखें। आप चाहें तो बिना छिलके वाली दाल ले सकते हैं, जिसके छिलके निकालने में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। 
  • उड़द जब भिग जाए तो एक्स्ट्रा पानी निकाल लें और जार में डालकर मुलायम पीस लें। 
  • उड़द दाल के पेस्ट को एक बाउल में लें और उसमें सौंफ और नमक डालें। फिर इसे 5-6 मिनट के लिए फेंट लें। 
  • थोड़ा सा बैटर पानी में डालें और देखें की बैटर तैर रहा है कि नहीं, यदि बैटर तैर रहा है, तो यह अच्छे से फेंट कर सॉफ्ट हो गया है।
  • एक पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी बना लें।
  • चाशनी में इलायची पाउडर डालें और 10 मिनट तक पकाएं।
  • जब चाशनी अच्छे से पक जाए तो उसे एक तरफ रखें।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और गर्म होने पर उड़द के बैटर को पकौड़े की तरह डालें।
  • पकौड़े को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।
  • तलने के बाद पकौड़े को तेल से बाहर निकालकर टिशू पेपर में रखें और 10-15 मिनट के लिए चाशनी में डालकर भीगने दें।
  • आधा घंटे बाद जब बोरा चाशनीको अच्छे से सोख ले तो खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: भाई दूज में भाई के लिए जरूर बनाएं ये स्वादिष्ट बंगाली मिठाई 

रोश बोरा को कैसे स्टोर करें

आप रोश बोरा को एक हफ्ते तक एयर टाइट कंटेनरमें रखकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

परफेक्ट रोश बोरा बनाने के लिए टिप्स

rosh bora making tips

  • रोश बोरा बनाने के लिए दाल को अच्छे से भिगोकर ही पीसें।
  • उड़द दाल को पीसने के बाद अच्छे से फेंटना बहुत जरूरी है, नहीं तो बोरा सख्त हो जाएगा और चाशनी अच्छे से नहीं भिगेगी।
  • दाल बैटर की कंसिस्टेंसी केक बैटर की तरह होनी चाहिए, न तो बहुत गाढ़ा और न ही पतला।
  • फेंटने के लिए क्लॉक वाइज डायरेक्शन फॉलो करें।
  • बोरा को धीमी आंच पर न सेंके, नहीं तो यह ज्यादा तेल सोखेगी।
  • बोरा के लिए पतली चाशनी रखें, गाड़ी चाशनी बोरे के अंदर तक अच्छे से नहीं भिगेगी।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली में चकली-चिवड़ा के अलावा बनाएं ये बंगाली स्नैक्स

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: shutterstocks, Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।