स्नैक्स में चाय के साथ कुछ ना कुछ खाने का मन करता ही है। लोग गरमा-गरम चाय की सिप के साथ कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप स्नैक्स में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप आलू से बने मुठिया ट्राई कर सकते हैं। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुठिया गुजरात में काफी लोकप्रिय है। इस स्नैक्स को गुजराती लोग बड़ी शौक से खाते और बनाते हैं। क्योंकि यह ना सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि स्पाइसी भी होती है। आप इसे हरी चटनी, लाल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं घर पर मुठिया बनाने का आसान तरीका क्या है..
इसे ज़रूर पढ़ें- दिल्ली के फेमस और लजीज पनीर काठी रोल घर पर बनाना है आसान, जानें इसकी रेसिपी
Image Credit- (@Google and Food website)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप घर पर इस तरह स्नैक्स के तौर पर आलू की मुठिया बना सकती हैं।
पहले आलू को कद्दूकस कर लें। फिर कद्दूकस किए हुए आलू से पानी निचोड़ कर अलग रख लें।
अब हरी मिर्च और हरे धनिये के पत्तियों अदरक को छीलकर कद्दूकस कर लें और इसका पेस्ट बना लें।
अब आटा, सूजी और बेसन को छानकर एक बर्तन में निकाल लें। कद्दूकस किए हुए आलू डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
फिर इस आटे को थोड़ा मुलायम गुंथे लें। अब इस आटे को दस मिनट के लिए ढककर रख दें।
जब आटा अच्छी तरह से सेट हो जाए, तो आटे को रोल करें और आटे की बराबर मात्रा में लोइयां बना लें।
अब सारी लोइयों को बाजार जैसे मुठिया की तरह थोड़ा मोटा बेल लें और साइड में बेल कर रख लें।
अब आपको इस मुठिया को पकाना है। इसके लिए आप मोमोज बनाने का बर्तन या इडली बनाने का स्टैन्ड इस्तेमाल कर सकती हैं।
गैस पर स्टीम करने के लिए का बर्तन में आलू की मुठिया डालें और इसे भाप में लगभग पच्चीस से तीस मिनट तक लें।
जब मुठिया अच्छी तरह से पक जाए, तो गैस बंद कर दें। फिर इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर के लिए रख दें।
अब कढ़ाही में तेल गर्म करें और मुठिया में तड़का लगाकर फ्राई कर लें। बस आपकी आलू की मुठिया तैयार है। इसे चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।