सलाद से लेकर सब्जी तक का स्वाद बढ़ाएगा यह पहाड़ी नमक, जानें विधि

सेंधा से लेकर काला नमक तक का स्वाद आपने जरूर चखा होगा। इस बार ट्राई करें पहाड़ी नमक। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-19, 14:55 IST
how to make pahadi namak at home

पहाड़ का खाना हो या वादियां दोनों का ही कोई जवाब नहीं है। क्या आपने कभी पहाड़ी लूण (नमक) के बारे में सुना है? अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह कौन-सा नमक है? यह नमक पहाड़ की शान है। यहां के किचन में आपको यह नमक जरूर मिलेगा। इस नमक की खासियत है कि यह बोरिंग सब्जी में स्वाद का तड़का लगाने के लिए यह एकदम बेस्ट है।

क्या आप चाहती हैं कि हर कोई आपके खाने की तारीफ करें? इसके लिए आपको मसालों की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आप पहाड़ी नमक का उपयोग कर सकती हैं। यह नमक आपको बाजार में भी मिल जाएगा लेकिन जो स्वाद घर में बने नमक का आएगा, वह आपको बाहरी प्रोडक्ट में नहीं मिलेगा। क्या आप जानना चाहती हैं इसे बनाने का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

नमक बनाने का तरीका

what is pahadi namakपहाड़ी लूण बनाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसके लिए मिक्सी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। नमक को पारंपरिक रूप से सिल-बट्टे में पीसकर तैयार किया जाता है। इससे इसका स्वाद ऑथेंटिक रहता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच हल्दी
  • 3-4 चम्मच नमक
  • 2-3 बड़े चम्मच जीरा
  • 8-10 लहसुन की कलियां
  • 8 हरी मिर्च
  • सिल-बट्टा
  • आवश्यकतानुसार पानी

नमक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले सिल-बट्टे को पानी से धोकर सूखा लें।
  • हरी मिर्च को पानी से धो लें और लहसुन को छीलकर अलग रख दें।
  • अब हरी मिर्च को बट्टे की मदद से बारीक पीस लें।
  • फिर इसमें लहसुन की कलियां डालकर दोनों चीजों को साथ में पीसें।
  • अब जीरा डालें और इसे भी पीस लें।
  • अगर जरूरत पड़े तो आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि पानी ज्यादा न डालें। इससे नमक गीला हो जाएगा। इसके लिए 1-2 चम्मच ही पानी काफी है।
  • अब मिर्च और लहसुन के पेस्ट को जीरा पाउडर में मिक्स करके दोबारा पीसें। (जलजीरा पाउडर बनाने का तरीका)
  • अब इसमें 3 चम्मच नमक और 1 चम्मच हल्दी डालें।
  • सभी चीजों को बट्टे से आखिर बार मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका पहाड़ी नमक।

इन चीजों में करें नमक का उपयोग

  • खीरे के साथ पहाड़ी नमक लगाकर खाएं। यकीन मानिए यह खीरे के स्वाद को दोगुना कर देता है।
  • क्या आप सब्जियों में नॉर्मल मसाले का उपयोग करती हैं? इसके बजाय आप इस नमक का इस्तेमाल करें। इससे लौकी से लेकर तोरी की बोरिंग सब्जी टेस्टी बन जाएगी।
  • अगर आप पहाड़ी हैं तो नींबू में इस नमक को डालकर खाएं। (व्हाइट कोरमा मसाला कैसे बनाएं)
  • इस बार रायता में चाट मसाले की जगह पहाड़ी नमक डालकर देखें। इसके उपयोग से रायता दोगुना स्वादिष्ट हो जाएगा।

परफेक्ट नमक बनाने के टिप्स

how to make perfect pahadi namak

  • अगर आप इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडियंट को मिक्सी में पीसने की सोच रही हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे स्वाद कम हो जाएगा।
  • हालांकि, नमक बनाने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन पानी की थोड़ी सी भी अधिक मात्रा नमक के फ्लेवर को बिगाड़ देगी।
  • नमक के लिए हल्दी का इस्तेमाल कम करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP