सर्दियों का समय बाज़ार में मूली बहुत आती है। ताज़ी-ताज़ी मूली सलाद के साथ खाने में तो अच्छी लगती है इसी के साथ वो कई तरह की डिशेज में भी इस्तेमाल हो जाती है। अब सर्दियां हों और मूली का पराठा ना खाया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इसी के साथ, सर्दियों के समय मूली का अचार और मूली का रायता भी बहुत स्वादिष्ट लगता है। पर आप में से कितने लोगों के घर पर मूली की सब्जी बनती है? यहां मैं मूली के पत्तों की सब्जी नहीं बल्कि मूली के सफेद वाले हिस्से की सब्जी की बात कर रही हूं। ये स्वादिष्ट भी होती है और कम मसाले में बनाई जाती है जो सेहतमंद भी है। तो चलिए आज आपको बताते हैं मूली की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में लें मूली की चटनी का मजा, स्वाद के साथ सेहत पाएं
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस सब्जी में आप चाहें तो आलू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे ये रेसिपी आपके स्वाद के हिसाब से कस्टमाइज हो जाएगी।
सबसे पहले मूली को छीलकर छोटा-छोटा काट लें।
एक कटोरी में बेसन, 1 चम्मच तेल और सभी सूखे मसालों को एक साथ मिलाकर बैटर बना लें।
अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई डालें। राई चटकने लगे तब हींग और मूली डालें।
इसके बाद मूली के पत्ते मिलाएं और उनको भी नर्म होने तक पकाएं।
अब बेसन के मिश्रण को ऊपर से डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें।
अब धीमी आंच पर इसे 5 मिनट तक पकाएं।
इस सब्जी को गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।