सर्दियों में तरह-तरह की सब्जियां मिलती हैं, जिसकी वजह से ये समझ नहीं आता कि किचन में इन्हें इस्तेमाल कैसे करें। यही नहीं, कई बार घर के सदस्य भी सब्जियों को लेकर अलग-अलग फरमाइश करते हैं। ऐसे में किसी को गाजर नहीं पसंद आती तो कोई मूली नहीं खाना चाहता। ऐसे में समझ नहीं आता कि किसके लिए क्या बनाया जाए। लेकिन आप अगर सर्दियों में आलू, गाजर, मूली और फूल गोभी का इस्तेमाल कर मिक्स वेज पानी वाला अचार बनाएंगी तो यकीन मानिए घर का हर सदस्य इसे खाने के साथ लेना पसंद करेगा। तो आईए जानते हैं कि घर पर मौजूद सब्जियों की मदद से आप मिक्स वेज पानी वाला अचार कैसे बना सकती हैं।
बनाने का तरीका
- इस अचार को बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले आपको एक बर्तन में लगभग तीन कप पानी लेकर इसे उबाल लेना है। पानी को किसी प्लेट या बर्तन से ढककर उबालेंगी तो ये जल्दी उबलेगा।
- जब तक पानी उबल रहा है तब तक आपके पास जो सब्जियां मौजूद हैं उन्हें एक-एक इंच के टुकड़ों में काट लें। आप इस अचार में मूली, गोभी, गाजर, आलू और शलजम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- सब्जियों को काटने के बाद इन्हें एक बार नॉर्मल पानी से धो लें और फिर उबले हुए पानी में डालकर तकरीबन तीन मिनट तक इन्हें उबलने दीजिए।
- गैस को तीन मिनट बाद बंद कर दीजिए और सब्जियों को पांच मिनट तक ऐसे ही बर्तन में ढककर रखा रहने दीजिए। आप पांच मिनट बाद जब ढक्कन हटाएंगी तो देखेंगी कि सब्जियां अचार के लिए तैयार हैं।
- अब इन सब्जियों को ठंडा होने दीजिए और फिर इन्हें पानी के साथ एक प्याले में डाल दीजिए। इस घोल में आपको सरसों का दरदरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, सौंफ पाउडर और हल्दी पाउडर डालना है। फिर इस घोल को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। मिक्स करने के बाद इसमें सरसों का तेल और सिरका डालकर एक और बार अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- अब किसी बड़े कंटेनर में मिक्स वेज पानी वाले अचार को भरकर रख लीजिए। आप अगर इस अचार को 1.5 से 2 महीने तक रखकर खाना चाहती हैं तो इसे फ्रिज में रखिए।
इसे जरूर पढ़ें:इन 5 आसान स्टेप्स में घर पर बनाएं 'कटहल का अचार'
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों