भारतीय रसोई में अधिकतर चटपटा और मसालेदार भोजन पकाने की परंपरा रही है। एक पंपरा यहां पर अचार खाने की भी है। भोजन कितना भी बेस्वाद हो मगर, अचार साथ हो तो उसे चटखारे लेकर खाने का मजा ही कुछ और होता है। भारत में कई तरह के अचार बनाए जाते हैं। इनमें से नींबू, आम और गाजर का आचार बहुत अधिक प्रचलित है। मगर, कई ऐसी सब्जियां हैं जिनका अचार बेहद स्वादिष्ट बनता है। उन्हीं में से एक है कटहल। कटहल का अचार घर पर ही बनाया जा सकता है। हां, आपको इसकी सही विधि और इसमें पड़ने वाली सही सामग्री का पता होना चाहिए। चलिए आज हम आपको घर पर ही कटहल का अचार बनाना सिखाते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
कटहल की सब्जी नहीं कटहल का अचार घर पर बनाएं। केवल 5 आसान स्टेप्स में।
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि जब आप कटहल खरीदें तो वह कच्चा हो और सफेद हो। फिर इसे बाद कटहल को हाथों में तेल लगा कर काटें। इसके बीजों से छिलके हटा दें। और इन्हें 1 इंच के टुकड़ों में काटें।
अब कटे हुए कटहल के टुकड़ों को कुकर की भाप में उबाल लें। आपको बड़ा कुकर लेना चाहिए। इसके अंदर पानी भरें और एक कटरी को उल्टा रखें। अब एक बर्तन में कटे हुए कटहल के तुकड़े डालें और कुकर में रखें। उपर से बिना सीटी के कुकर को 10 मिनट के लिए गैस पर धीमी आंच पर रखें।
कटहल को चेक करने के लिए कुकर को खोलें। अगर वह हल्का गलने लगा हो तो उसे बाहर निकालें। इसे अलग ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक पैन में तेल गरम करें। इसमें हल्दी, हींग डालें और फिर उसमें कटहल डालें। इसे 2 मिनट तक अच्छे से पकाएं। फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें सारे मसाले मिलाएं। लाल मिर्च, सौंफ पाउडर, नमक, अदरक पाउडर, काला नमक और दूसरे सभी मसाले डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें।
आपका अचार तैयार है। इसे आप सब्जी बना कर भी खा सकते हैं। आपको इसका असली स्वादा 4 दिन बाद ही आएगा, जब यह खट्टा हो जाएगा। इस अचार को सूखे और एअरटाइड डिब्बे में रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।