इस मौसम में पहाड़ पर जाने का अपना अलग मजा होता है। इसलिए हर कोई उत्तराखंड, हिमाचल या कश्मीर जाने का प्लान बनाते हैं। इन जगहों पर जाकर खूबसूरत वादियों के साथ डिफरेंट तरह के स्वाद का लुत्फ उठाने का अपना अलग ही मजा होता है, खासकर कश्मीरी स्वाद। कश्मीरी स्वाद का लुत्फ उठाने के लिए वैसे तो कई सारे व्यंजन हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप कश्मीरी हाक को एक बार जरूर बनाएं।
कश्मीरी हाक, जिसे शलजम के पत्ते या सरसों के पत्तों से बनाया जाता है। यह कश्मीरी व्यंजनों का एक लोकप्रिय व्यंजन है। यह डिश बेहद पोषक होती है, जिसे बनाने में बहुत कम सामग्री की जरूरत होती है। हाक को आमतौर पर सादे कश्मीरी चावल के साथ परोसा जाता है। इसका हल्का मसालेदार स्वाद इसे खास बनाता है। आप भी इसे घर पर तैयार कर सकते हैं वो भी इन स्टेप्स से-
इसे जरूर पढ़ें- Kashmir Special: घर पर आसानी से बनाकर इन कश्मीरी व्यजनों का लुत्फ़ उठाएं
इसे जरूर पढ़ें- अगर कश्मीर घूमने का प्लान बना रही हैं तो इन 10 ट्रडिशनल डिशेज का स्वाद चखे बिना वापस न लौटे
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से तैयार करें कश्मीरी हाक।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर हाक के पत्तों को काटकर अच्छी तरह से साफ करें।
ध्यान मोटे तने अलग कर लें और सिर्फ कोमल पत्ते और तने का ही इस्तेमाल करें।
फिर एक बड़े पैन या कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करें।
फिर गर्म तेल में हींग, सूखी लाल मिर्च और जीरा डालें। मसालों को कुछ सेकंड तक भूनें।
मसाले अच्छी तरह से भून जाएं, तो हाक के पत्ते और तने को पैन में डालें।
फिर इन्हें हल्का-सा भूनें और अब पत्तों में पानी और नमक डालें।
फिर इसे ढककर धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकने दें।
पत्ते नरम हो जाएं और पानी थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें।
बस आपकी डिश तैयार है, जिसे चावल के साथ सर्व किया जा सकता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।