करेला खाते वक्त अब नहीं सिकोड़ेंगे नाक-मुंह, बस सब्जी बनाने से पहले कर लें ये काम

करेला सेहत के लिए काफी फायदेमंद है,लेकिन इसकी कड़वाट के कारण लोग इसे खाने से परहेज करते हैं। हालांकि अगर आप बनाने से पहले कुछ टिप्स फॉलो कर लें तो करेले की कड़वाहट दूर हो सकती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-28, 18:02 IST
What causes bitterness in karela

How To Remove Bitterness From karela: करेला एक ऐसी सब्जी है जिससे सेहत को ढ़ेरो लाभ मिलते हैं। लेकिन शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे करेला खाना पसंद होगा। हम, आप और यहां तक कि जो लोग हेल्थ और डाइट कॉन्शियसहैं वो लोग भी करेला का नाम सुनते ही मुंह नाक सिकोड़ने लगते हैं। वजह करेले का कड़वापन। इस कड़वेपन के चलते कई लोग इससे लाभ नहीं उठा पाते हैं। करेला डायबिटीज, बीपी सहित कई बीमारियों का काट है। ये एक तरह का नेचुरल ब्लड प्यूरिफायर भी है। ऐसे में अगर आप इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं तो ये कुछ हैक्स अपना कर करेले से उसकी कड़वाहट निकाल सकती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो हैक्स।

करेले की कड़वाहट कम करने के लिए क्या करें? (How to make karela without bitterness)

karela without bitterness

करेले में नमक मिलाकर छोड़ें

करेले का कड़वापन हटाने के लिए आप सबसे पहले करेले को काट कर एक साफ बर्तन में रख लें। अब करेले पर बहुत सारा नमक छिड़क दें और इसके पानी छोड़ने का इंतेजार करें। 15 से 20 मिनट के बाद करेले से निकलने वाले पानी को निकाल कर फेक दें। इससे इसका कड़वापन काफी हद तक दूर हो सकता है।

चीनी वाले पानी से दूर करें कड़वापन

करेले का कड़वापन दूर करने के लिए शहद या चीनी वाले पानी में करेले को डिप कर के छोड़ दें। ऐसा करने से करेले का कड़वापन कम हो सकता है।

दही में करेले को डिप करें

BITTER GOURD BITTERNESS

करेले से कड़वापन हटाने का एक और तरीका ये भी है कि आप पकाने से पहले इसे दही (बाजार जैसी दही कैसे जमाएं) में कुछ देर के लिए डिप करके रख दें। कुछ देर बाद करेले को निकालकर अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें और फिर सब्जी बनाएं। ऐसा करने से भी करेले की कड़वाहट दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

करेले को सिरके में डाल कर छोड़ें

करेले से कड़वाहट दूर करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप करेले को टुकड़ों मे काट लें। अब एक बर्तन में चीनी और विनेगर का मिश्रण बनाकर करेले में डाल दें। करेले को 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। पकाने से पहले इसे पानी से साफ करे लें। इससे करेले की कड़वाहट काफी हद तक कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-चावल बनाते वक्त फॉलो करें ये 4 कुकिंग हैक्स, कभी नहीं बनेंगे चिपचिपे

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP