चाय सुबह की हो या फिर शाम की उसके साथ कुछ ना कुछ खाने का मन करता ही है। वैसे तो चाय के साथ खाने के लिए स्नैक्स की कई सारी वैरायटियां हैं। लेकिन कुछ लोग शाम की चाय के साथ चिप्स, पकौड़े आदि खाने के आदत होते हैं, तो कुछ लोग बिस्कुट, मठरी, पराठे आदि जैसे लाइट स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। आप भी गरमा-गरम चाय की सिप के साथ वेकरी पूरी ट्राई कर सकती हैं।
पूरी ज्यादातर भारतीयों को पसंद होती है। कुछ लोगों को डीप फ्राई और फूली हुई पूरियां नाश्ते में खाना पसंद होती है, तो किसी को आलू या छोलों के साथ पूरी खाना पसंद होता है। लेकिन इस बार आप चाय के साथ वेरकी पूरी सर्व करें यकीनन ये आपको बहुत पसंद आएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- जानिए भारत में बनने वाली इन अलग- अलग तरह की पूरियों के बारे में
Image Credit- (@Freepik and google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
क्रिस्पी वेरकी पूरी को आप चाय के साथ सर्व कर सकती हैं।
वेरकी पूरी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें। फिर उसमें सभी सामग्रियों को डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब आप आटे में पानी डालें और उसे अच्छी तरह से गूंथ लें। जब आटा अच्छी तरह से सेट हो जाए, तो आटे की बराबर मात्रा में लोइयां बना लें।
अब लोइयों को गोल- गोल पूरी के आकार दें। फिर पूरी की 7 परत बनाएं और इसे अच्छी तरह से बेल लें।
अब आप कढ़ाही में तेल डालें और गर्म करने के लिए रख दें। अब बेली हुई पूरियों को कढ़ाही में डालें और अच्छी तरह से तल लें।
जब सारी पूरी को प्लेट में निकाल लें। बस आपकी वेरकी पूरी तैयार है। इसे आप चाय, कॉफी के साथ सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।