चाय सुबह की हो या फिर शाम की उसके साथ कुछ ना कुछ खाने का मन करता ही है। वैसे तो चाय के साथ खाने के लिए स्नैक्स की कई सारी वैरायटियां हैं। लेकिन कुछ लोगों को शाम की चाय के साथ चिप्स, पकौड़े आदि खाने की आदत होती है, तो कुछ लोग बिस्कुट, मठरी, पराठे आदि जैसे लाइट स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी चाय के साथ कुछ खाने की आदत है, तो आप भी गरमा-गरम चाय की सिप के साथ गुजरात की फेमस फरसी पूरी ट्राई कर सकती हैं।
आपको बता दें कि फरसी पूरी गुजरात में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, जिसे आम के आचार के साथ सर्व किया जाता है। हालांकि, इसे बहुत से लोग मठरी के नाम से भी पुकारते हैं। यह बहुत क्रिस्पी और स्वादिष्ट होती है, जिसे आप चाय के साथ भी खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप घर पर फरसी पूरी कैसे बना सकते हैं।
बनाने की विधि
- फरसी पूरी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें और इसमें मैदा को अच्छी तरह से छान लें।
- फिर इसमें अन्य सभी सामग्रियों को जैसे सूजी, नमक, घी, जीरा आदि डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब आप आटे में पानी डालें और उसे अच्छी तरह से गूंथ लें। फिर 20 मिनट के लिए अलग रख दें।
- जब आटा अच्छी तरह से सेट हो जाए, तो आटे की बराबर मात्रा में लोइयां बना लें।
- अब लोइयों को गोल- गोल पूरी के आकार का बेल लें और बेलकर साइड में रख दें।
- फिर पूरी के पास-पास चाकू से छोटे- छोटे छेद कर लें।
- अब आप कढ़ाही में तेल डालें और गर्म करने के लिए रख दें।
- अब बेली हुई पूरियों को एक-एक करके कढ़ाही में डालें और अच्छी तरह से तल लें। (बनाएं क्रिस्पी और फूली हुई पूरियां)
- जब सारी पूरी को प्लेट में निकाल लें। बस आपकी फारसी पूरी तैयार है।
- इसे आप चाय कॉफी के साथ सर्व कर सकती हैं। वैसे तो गुजरात में इन पूरियों को आम के आचार के साथ परोसा जाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों