herzindagi
recipe of chole

घर पर बना रही हैं छोले तो चुटकी भर मिला लें ये चीज, स्वाद हो जाएगा दोगुना

यदि आप मेहमानों के सामने कुछ अलग टेस्ट के छोले सर्व करना चाहती हैं तो यहां दी गई रेसिपी (Chole ki Easy Recipe) आपके बेहद काम आ सकती है। जानते हैं इसके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 13:00 IST

जब भी घर में मेहमान आते हैं तो महिलाओं का मन कुछ स्पेशल बनाने का करता है। ऐसे में स्पेशल रेसिपी के रूप में घरों में छोले बनाए जाते हैं। लेकिन हर बार एक जैसे छोले भी स्पेशल नहीं रह जाते। ऐसे में यदि आप मेहमानों के सामने स्पेशल छोले सर्व करना चाहती हैं तो यहां दी गई छोलों की रेसिपी आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में छोले की इस यूनिक रेसिपी के बारे में पता होना जरूरी है। यहां दिए गए लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप छोले को कैसे टेस्टी बना सकते हैं। जानते हैं आगे...

छोला मसाला कैसे बनाएं?

छोलों को बनाने के लिए आपके पास 1 तेजपत्ता, 2 सूखी कश्मीरी लाल मिर्च, 4 से 8 काली मिर्च, 1 चम्मच धनिये के बीज, छोटी काली इलायची, 4 हरी इलायची, 4 लौंग, 1 छोटी जावित्री, 1 छोटा चम्मच जीरा, 1 छोटा चम्मच सौंफ, छोटा चम्मच कसा हुआ जायफल होना जरूरी है।

chole recipe in hindi

अब आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें जायफल को छोड़कर सभी मसालों को डालें। अब डीप रोस्ट करें। उसके बाद गैस बंद कर दें और कसा हुआ जायफल मिलाएं। अब इन सबको ठंडा होने दें और उसमें अमचूर पाउडर डालें। अब मिक्सी में पीसकर, पाउडर को कांच के एक टाइट कंटेनर में बंद करके रख दें।

इसे भी पढ़ें - ब्रेकफास्ट में खाना है कुछ स्पाइसी तो बनाएं चिली चना

छोले बनाने के लिए सामग्री

तेज पत्ता - 1
काली इलायची - 1
हरी इलायची - 1
दालचीनी - 1
हल्दी, लाल मिर्च, नमक
लौंग - 2
छोले - 1 कप
टी बैग - 1
आंवला - 2 टुकड़े
बेकिंग सोडा - एक चुटकी
टमाटर - मोटे कटे हुए
प्याज - मोटे कटे हुए
हरी मिर्च - साबुत 2 या 3
अदरक - आधा कटा हुआ
कसूरी मेथी - चुटकी भर
गर्म मसाला - चुटकी भर

chole ki recipe

छोले की रेसिपी

  • जिस दिन आप छोले बनाएं, उससे एक रात पहले आप छोलों को पानी में भिगोकर रख दें। इनका 7 से 8 घंटे पानी में भीगना बेहद जरूरी है।
  • अब आप अगले दिन एक कूकर में छोले डालें। साथ में ताजा पानी, 2 आंवले, छना हुआ चाय का पानी भी डालें। अब आप 5 से 6 सीटी ले लें। कुछ लोग छोलों को जल्दी पकाने के लिए बेकिंग सोडा भी डालते हैं। ऐसे में आप आंवला न डालें। अब आप छोलों को उबालें।
  • दूसरी तरफ आप एक पैन लें और उसमें घी या मक्खन डालें। अब आप उसमें मुख्य साबुत मसाले जैसे - तेज पत्ता - 1, काली इलायची - 1, हरी इलायची - 1, दालचीनी - 1, लौंग - 2 को डालें।
  • अब 1 मिनट बाद मोटे प्याज और टमाटर के टुकड़े हरी मिर्च और अदरक के साथ डालें। अब आप हल्का ब्राउन होने तक भूनें और गैस बंद कर दें।
  • अब आप मिश्रण को ठंडा होने दें और मिक्सी में पीस लें। उसके बाद उसी पैन में फिर से थोड़ा घी डालें और प्याज और टमाटर के मिश्रण को डालें।
  • अब आप जरूरी मसाले जैसे हल्दी, नमक, लाल मिर्च और छोले का मसाला मिलाएं।
  • अब आप इसी वक्त एक बड़ा चम्मच मलाई डालें। 2 मिनट पकने दें। फिर पके हुए छोलों को पानी सहित डालें। अब आप साथ में एक कप पानी भी मिलाएं।
  • अब आप छोलों में 2 से 3 उबाल लें और फिर उसके बाद आप उसमें कसूरी मेथी डालें। बता दें कि कसूरी मेथी ही वो स्पेशल मसाला है जो आपके छोलों को स्पेशल बनाएगा। 
  • साथ में आप आमचूर पाउडर और गर्म मसाला डालें।
  • अब आप 5 मिनट तक छोलों को उबलने दें और फिर गर्म-गर्म मेहमानों के सामने सर्व करें।

इसे भी पढ़े - मसाला चना सुन्दल बनाने की आसान रेसिपी जानिए

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
एक कप छोले को कितने पानी में उबालना चाहिए?
एक कप छोले 2 से 3 कम पानी में उबाले जाते हैं।
छोले मसाले में क्या हम गर्म मसाला जोड़ सकते हैं?
नहीं, गर्म मसाला छोलों में सबसे अंत में डाला जाता है, वरना स्वाद में कड़वाहट आ सकती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।