इफ्तार के लिए बनाएं चना मटन...यह देसी स्टाइल रेसिपी नहीं जानते होंगे आप

अगर आपको नॉनवेज खाना पसंद है, तो आप मटन और काबुली चने की सब्जी ट्राई कर सकते हैं। इसका स्वाद इतना अच्छा है कि आप इफ्तारी में दो रोटी खा जाएंगे। 
image

रमजान के महीने में इफ्तार की तैयारियां जोरों पर होती हैं। दिनभर के रोजे के बाद हमारा कुछ ऐसा खाने का मन करता है, जो स्वादिष्ट भी हो और पेट को सुकून भी दे। अगर आप भी इफ्तार में कुछ नया और दमदार बनाना चाहते हैं, तो देसी स्टाइल चना मटन आपकी थाली की शान बढ़ा सकता है। यह डिश न सिर्फ जायकेदार होती है, बल्कि इसमें चने और मटन का भरपूर प्रोटीन और पोषण भी मिलता है।

साथ ही, रोजे के बाद शरीर को ताकत देता है। इस रेसिपी को मशहूर शेफ संजीव कपूर की स्टाइल में तैयार करें और अपने परिवार को खिलाकर उनकी तारीफें बटोरें। तो आइए इस लेख में बताई गई आसान रेसिपी को फॉलो करें और झटपट बना डालें ये मजेदार चना मटन। वहीं, अगर आप चाहें तो इस रेसिपी कोऑडिबल (Audible) पर जाकर भी सुन सकते हैं, जहां पर आपको बहुत सारी संजीव कपूर की सिंपल रेसिपीज मिलेंगी।

चना मटन की विधि

how to make chana mutton at home

  • सबसे पहले इंस्टेंट पॉट या प्रेशर कुकर को गर्म करने के लिए रख दें। फिर इसमें तेल गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए, तो इसमें काली मिर्च, हरी इलायची, काली इलायची, लौंग, दालचीनी और तेजपत्ता डालें।

इसे जरूर पढ़ें-खाने के शौकीनों के लिए आ गई नई रेसिपी, ट्राई करें मटन चॉप्स

  • अब मसालों को 30-40 सेकंड तक भूनें, जब तक उनकी खुशबू न आने लगे। फिर इसमें कटी हुई प्याज डालें और उसे गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
  • जब प्याज अच्छी तरह से भुन जाए, तो अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और 2-3 मिनट तक भूनें। अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च डालकर हल्का सा और भून लें।
  • अब इसमें कटे हुए मटन के टुकड़े और भिगोए हुए काबुली चने डालें। इन्हें 5-6 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, ताकि मसाले अच्छी तरह से मटन और चने में मिल जाएं।
  • अब इसमें फेंटा हुआ दही डालें और अच्छी तरह से मिलाएं, जब तक कि दही अच्छी तरह से मसालों मिल न जाए। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसके बाद आधा कप पानी डालें और एक बार फिर से सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। कुकर का ढक्कन बंद करें और तेज आंच पर पकाएं जब तक भाप निकलने न लगे।
  • जैसे ही भाप निकलने लगे, सीटी लगाएं और 1 सीटी आने तक तेज आंच पर पकाएं। फिर आंच को मीडियम कर दें और 5-6 सीटी आने तक पकने दें, ताकि मटन और चना दोनों अच्छी तरह से गल जाएं।

इसे जरूर पढ़ें-HZ Food School: ईद के लिए परफेक्ट मटन बनाने के टिप्स जानें

  • अब गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर अपने आप निकलने दें। कुकर खोलकर देखें कि मटन और चना अच्छी से तरह से पक गए हैं या नहीं।
  • अगर पक गए हैं तो ऊपर से हरा धनिया डालें और चावल या रोटी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

Image Credit- (@freepik and Sanjeev kapoor khazana)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चना मटन Recipe Card

चना मटन बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • काबुली चना- 1 कप
  • मटन- 750 ग्राम
  • तेल- 4 चम्मच
  • बड़ी प्याज- 2
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 2 चम्मच
  • दही- 1 कप
  • काली मिर्च- 10
  • हरी इलायची- 3
  • बड़ी काली इलायची- 1
  • लौंग- 4
  • दालचीनी- 1 टुकड़ा
  • तेजपत्ता- 1
  • हरी मिर्च- 3
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • हरा धनिया- गार्निशिंग के लिए
  • नमक- स्वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    चना मटन की विधि  सबसे पहले इंस्टेंट पॉट या प्रेशर कुकर को गर्म करने के लिए रख दें।

  • Step 2 :

    अब मसालों को डालकर 30-40 सेकंड तक भूनें और कटी हुई प्याज डालकर भूनें।

  • Step 3 :

    जब प्याज अच्छी तरह से भुन जाए, तो अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और 2-3 मिनट तक भूनें।

  • Step 4 :

    अब इसमें कटे हुए मटन के टुकड़े, काबुली चने और फेंटा हुआ दही डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 5 :

    इसके बाद आधा कप पानी डालें और एक बार फिर से सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें।

  • Step 6 :

    जैसे ही भाप निकलने लगे, सीटी लगाएं और 1 सीटी आने तक तेज आंच पर पकाएं।

  • Step 7 :

    अब गैस बंद कर दें और निकालकर रोटी या चावल के साथ गरमागरम सर्व करें।