गर्मियों में हमें खाने से ज्यादा कुछ ठंडा पीने का मन करता है। आप बाहर निकलें तो शेक, नींबू पानी, जूस जैसी चीजें ही ज्यादा पीते हैं। कैफे-रेस्तरां जाना हो तो कोल्ड कॉफी से अच्छा क्या हो सकता है। ऐसे कई कैफेज और रेस्तरां हैं, यहां तक कि जाने-माने आउटलेट्स हैं, जो अपनी कॉफी के लिए बहुत फेमस हैं।
जितने बड़े प्रेमी लोग चाय के हैं, उतना ही कॉफी पीने वालों की भी कमी नहीं है, इसलिए आप देखें तो हर छोटे-बड़े रेस्तरां में कॉफी तो होगी ही। वो भी सिर्फ कोल्ड कॉफी नहीं, बल्कि कई तरह की विदेशी कॉफी भी मिलती हैं। आइस कॉफी, फ्रैफेचिनो कॉफी, एस्प्रेसो कोल्ड कॉफी, आइस्ड अमेरिकानो, मोका और न जाने क्या-क्या!
क्या आप जानते हैं कि कॉफी भारत में 1670 में आ गई थी और तब से हम भारतीयों ने कॉफी के साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट्स किए हैं। रेस्तरां और कैफेज में कॉफी के स्वादिष्ट टेस्ट के लिए हम बहुत पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर भी बिल्कुल कैफे वाली कॉफी बना सकते हैं? अगर नहीं, तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
आज हम आपको कैफे वाली कैरेमेल कोल्ड कॉफी की रेसिपी बताएंगे। आप इस रेसिपी को बस 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जान लें क्या है पूरी रेसिपी!
इसे भी पढ़ें :मौसम के कारण हो रही है सुस्ती तो ये 3 कोल्ड कॉफी रेसिपी करेंगी आपको रीचार्ज
बनाने का तरीका-
- कैरेमल कोल्ड कॉफी बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप सारी सामग्री को इकट्ठा कर लें।
- अब एक मिक्सर जार में 7-8 आइस क्यूब डालें और उसमें दूध, कॉफी पाउडर, चीनी और कैरेमल सॉस डालकर उसे ब्लेंड कर लें।
- इस जार में अब आपको आइस क्रीम डालनी है और फिर एक बार ठीक से ब्लेंड कर लें।
- अब एक कॉफी ग्लास में चॉकलेट सिरप डालें और उसमें तैयार कॉफी डालें।
- कॉफी को व्हिप क्रीम से गार्निश करें और ऊपर से थोड़ा साकैरेमल सॉसडालें।
- आपकी कैरेमल कोल्ड कॉफी तैयार है। संडे वीकेंड अपनी फैमिली के साथ इसका आनंद लें।
- यह रेसिपी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इसी तरह अन्य रेसिपी जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों