घर पर आसानी से बनाएं बंगाली बसंती पुलाव

बंगाली बसंती पुलाव खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है। आइए जानते हैं घर पर इसे तैयार करने की आसान रेसिपी।

how to make bangali basanti pulao easy recipe main

एक ही पुलाव खा के आप बोर हो चुकी है तो अब समय है कुछ नया ट्राई करने का। आपने इससे पहले कई तरह के पुलाव को टेस्ट किया होगा। लेकिन कभी बंगाली बसंती पुलाव नहीं। तो आज हम आपको बंगाली बसंती पुलाव के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह एक बेहद ही लजीज डिश है, जो कुछ ही मिनटों में बन के तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इसके बनाने के विधि के बारे में

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बंगाली बसंती पुलाव Recipe Card

टेस्टी और स्वादिष्ट से भरपूर है बंगाली बसंती पुलाव
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 1400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Sahitya Maurya

सामग्री

  • बासमती चावल-2 कप
  • किशमिश-10 दाना
  • लौंग- 2
  • इलायची- 2
  • पानी- आवश्यकता अनुसार
  • दालचीनी-1/2 चम्‍मच
  • तेज पत्‍ता-1
  • काजू- 10 दाना
  • घी-1/2 चम्‍मच
  • शक्‍कर- 2 चम्‍मच

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मार्केट से या घर में रखे बासमती चावल को अच्‍छी तरह से पानी से साफ कर ले, और लगभग 30 मिनट तक चावल को भिगोकर ही रखें

  • Step 2 :

    अब आप एक कड़ाही ले और उसमे घी गर्म करें। हल्का जब घी गर्म हो जाए तो इसमें आप दालचीनी, तेज पत्‍ता, लौंग डालकर को अच्छे से मिला ले।

  • Step 3 :

    अब आपने जो चावल को भिगोकर रखा था उसे कड़ाही में डालिए। चावल डालने के बाद उसमें पानी के साथ शक्‍कर, किशमिश और काजू को डाल दे।

  • Step 4 :

    अब चावल जब अच्छे से पाक जाएं तो गैस बाद कर दे। आपका बंगाली बसंती पुलाव तैयार है।