Banana Toffee Waffle से घरवालों का मुंह मीठा कराएं

अगर आप घर पर कुछ मीठा बनाना चाहती हैं तो आज ही ट्राई करें Banana Toffee Waffle। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आएगी ये स्वीट डिश

banana toffee waffle easy recipe main

चाहें जोरों की भूख लगी हो या फिर पेट भरा हो, मूड अच्छा करना हो या परिवार वालों को स्पेशल फील कराना हो तो एक बढ़िया डेजर्ट से बात बन जाती है। खासतौर पर बच्चों को डेजर्ट्स बहुत पसंद आते हैं। अगर अगर ये डेजर्ट केले के पोषण से भरपूर हों तो सोने पर सुहाना हो जाता है। अगर आप घर पर ऐसी ही टेस्टी डिश बनाना चाहती हैं तो banana toffee waffle घर पर आसानी से बना सकती हैं। अच्छी बात ये है कि इस रेसिपी को आसानी से बनाया जा सकता है और इसमें किसी तरह का झंझट भी नहीं है। वेफल्स का लज्जतदार स्वाद और केले से मिलने वाला न्यूट्रिशन, आपको एनर्जी से भरपूर बना देंगे। South Extension-2 के Moti mahal delux के जाने-माने शेफ Vinod Singh Pundeer से तो आइए जान लेते हैं कि इस रेसिपी को घर पर कैसे तैयार किया जाए-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

Banana Toffee Waffle Recipe Card

अगर आपको वेफल्स पसंद हैं तो इस बार घर पर बनाइए टेस्टी और बनाने में बेहद आसान Banana Toffee Waffle
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 3 min
  • Cooking Time : 7 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Low
  • Course: Desserts
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Saudamini Pandey

सामग्री

  • 50 ग्राम बटर
  • 3-4 पके केले
  • टुकड़ों में कटे हुए
  • 1/3 कप ब्राउन शुगर
  • 2 टेबलस्पून गाढ़ी क्रीम
  • 4 bought waffles
  • 4 स्कूप वनीला आइसक्रीम सर्व करने के लिए

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले 25 ग्राम मक्खन को एक फ्राइंग पैन में गर्म करें। मक्खन के गर्म हो जाने पर उसमें केले डालें और उन्हें ब्राउन होने तक पकाएं।

  • Step 2 :

    लगभग 3 मिनट बाद फ्राई हुए केलों को एक बाउल में निकाल लें।

  • Step 3 :

    एक और पैन को धीमी आंच पर गर्म करें। इसके बाद इसमें बचा हुआ बटर, चीनी और क्रीम डालकर मिश्रण को धीरे-धीरे पकाएं। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे थोड़ी देर पकने दें। 3-4 मिनट में यह तैयार हो जाएगा।

  • Step 4 :

    अब वैफल्स को टोस्ट करके एक सर्विंग प्लेट में रख लें। इसके बाद इस प्लेट में ऊपर से बनाना, आइसक्रीम और बनाया गया क्रीमी मिश्रण डालें।

  • Step 5 :

    Banana Toffee Waffle सर्व किए जाने के लिए तैयार है। इसे फैमिली के साथ मिलकर एंजॉय करें।