herzindagi
how to make balushahi recipe at home

घर पर बनाएं हलवाई जैसी खस्ता बालुशाही, जानें पूरी रेसिपी

क्या आपको भी बालूशाही पसंद है? चलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको एकदम खस्ता बालूशाही बनाने का तरीका बताएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 11:04 IST

त्यौहार के मौके पर हर घर में मिठाइयों का ढेर लगा रहता है। बर्फी, सोन पापड़ी और लड्डू तो कई बार खाने का मन भी नहीं करता है। अगर आप भी बार-बार एक ही तरह की मिठाई देकर और खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार बालूशाही का मजा लीजिए।

बालूशाही एक ऐसी मिठाई है जो मैदे से बनाई जाती है और इसे घी में तलकर चाशनी में डुबोया जाता है। बाजार में इन्हें देखकर आपके मुंह में पानी कभी न कभी तो आया होगा? हलवाई जैसी खस्ता और रसीली बालूशाही आप घर पर भी बना सकती हैं।

इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और बाजार से भी अच्छी, स्वादिष्ट और ऑथेंटिक मिठाई का मजा आप और आपका परिवार ले पाएगा। तो चलिए फिर देर किस बात की, आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको हलवाई जैसी बालुशाही बनाने का तरीका बताएं।

बनाने का तरीका-

balushahi sweet recipe

  • सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में मैदा छानकर डाल दीजिए। इसके साथ ही मैदे में चुटकी भर नमक जरूर डालें। ऐसा करने से आपकी बालूशाही में स्वाद आ जाएगा।
  • अब आटे में बेकिंग पाउडर डालें और उसे मिला लें। साथ ही आधा कप घी डालकर सारी सामग्री को मिला लें। अब जरूरत के हिसाब से इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालें और आटे को मिला लें।
  • ध्यान रखें कि आटे को अच्छी तरह से गूंथना नहीं है। इसे बस हल्के हाथों से जोड़ना है। दरअसल, बालूशाही में जो लेयर्स बनती हैं, वो तभी बनेंगी जब आप उसे गूंथकर नहीं, बल्कि जोड़कर बनाएंगी।

इसे भी पढ़े: इस दिवाली घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज

  • आटा जब आप समेट लें तो इसके बाद इसे ढककर 15 मिनट के लिए सेट होने रख दें।
  • अब दूसरी ओर चाशनी बनाने की तैयारी करें। एक पैन में 1 कप पानी डालें और उसमें चीनी डालकर उसे पहले करछी से हिलाते रहें। जब चीनी घुलने लगे तो उसमें थोड़ा सा फूड कलर डालकर 1-2 मिनट चलाएं।
  • अगर आपके पास केसर है तो उसे भी डालें और साथ ही कूटी हुई इलायची (इलायची का पाउडर कैसे बनाएं) डालकर इसे तब तक पकाएं जब तक की आपकी चाशनी 1 तार की न बन जाए। एक बार चाशनी को चेक करके देख लें और इसे गैस से उतार लें।
  • अब रेस्टिंग के लिए रखे आटे को लें। आप देखेंगी कि इसकी लेयर दिख रही होगी। आटे को ज्यादा गूंथे बिना इससे लोइयां लेकर हाथों में लेकर गोल-गोल बनाएं। अब इसे हथेली से हल्का-सा दबाएं। एक बेलनी लें और इसे बीच से आर-पार छेद कर लें।
  • इस तरह सारे आटे से इसी तरह बॉल्स बनाकर रख लें। इस आटे से कम से कम 18-20 बालूशाही बन जाएंगी।
  • इसके बाद एक कढ़ाही में तलने के लिए घी या तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।
  • ध्यान रखें कि तेल बहुत ज्यादा गर्म न हो। इस तेल में धीरे-धीरे सारे बालूशाही डालें और जब उनमें बबल बनने लगें और वो ऊपर की ओर आने लगे तो आंच को मीडियम कर लें।
  • जब बालूशाही नीचे से सुनहरी होने लगे तो आंच फिर से धीमी करके इसे दूसरी तरफ से भी पकाएं।

इसे भी पढ़े: त्यौहार का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में जरूर बनाएं मावा स्टफ्ड बालूशाही, जानें इसकी आसान रेसिपी

  • इसी तरह से सुनहरा भूरा होने तक इसे दोनों तरफ से तलकर निकाल लें।
  • अगर आपकी चाशनी ठंडी हो गई है तो इसे थोड़ा सा गर्म करें। अब इसमें बालूशाही डालें और दोनों तरफ से 2-3 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • आप चाहें तो बालूशाही के ऊपर पिस्ता और ड्राई फ्रूट (ड्राई फ्रूट्स की लजीज चटनी कैसे बनाएं) सजा सकती हैं। आपकी खस्ता और रसीली बालूशाही तैयार है, इसका मजा लें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

बालूशाही रेसिपी Recipe Card

त्यौहार पर इस बार बालूशाही बनानी है तो इस बार यह तरीका जान लें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 350 ग्राम मैदा
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1/2 कप घी
  • चुटकी भर नमक
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 400 ग्राम चीनी
  • 2-3 इलायची
  • 2 ड्रॉफ फूड कलर
  • 3-4 केसर थ्रेड (ऑप्शनल)
  • तलने के लिए घी या तेल

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले मैदे में नमक, घी और बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करें और फिर पानी डालकर उसे गूंथने की जगह जोड़ लें।

  2. Step 2:

    इसके बाद इस आटे को 15 मिनट के लिए सेट करने रखें। दूसरी ओर चाशनी बनाने के लिए एक पैन गर्म करें और चीनी डालकर उसे मिला लें।

  3. Step 3:

    चीनी जब घुल जाए तो उसमें कुटी हुई इलायची और फूड कलर डालकर मिक्स करें। इसे बस 1 तार की बनाकर ही रख लें।

  4. Step 4:

    अब आटे की लोइयां लेकर इसे गोल-गोल आकार में बनाएं और हल्के हाथों से दबाव डालें। बेलन की मदद से बीच से इसमें छेद करके रख लें।

  5. Step 5:

    अब एक कढ़ाही में तेल या घी को गर्म करने के लिए रखें। इसे बहुत ज्यादा गर्म न करें और फिर धीरे-धीरे इसमें मैदे की तैयार बॉल्स डालें।

  6. Step 6:

    इन्हें धीमी से मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक पकाएं और फिर इन्हें निकालकर चाशनी में डुबोकर रखें।

  7. Step 7:

    इन्हें 2-3 मिनट डुबोकर निकालें और इसे ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।