त्यौहार का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में जरूर बनाएं मावा स्टफ्ड बालूशाही, जानें इसकी आसान रेसिपी

मावा से भरा और चाशनी से सराबोर बालूशाही किसी भी त्यौहार या खास मौके को और भी खास बना देता है।

how to cook mawa stuffed balushahi recipe main

रक्षा बंधन, तीज, फिर गणेश चतुर्थी और फिर दशहरा, दिवाली यानी त्यौहार का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में मिठाईयों के बिना इनका मजा अधूरा है और ऐसे में अगर आप खुद अपने हाथों से लजीज मिठाईयां बनाएंगी तो आपके त्‍योहार का मजा और दोगुना हो जाएगा। तो आज हम आपको बता रहे है मावा स्टफ्ड बालूशाही बनाने का तरीका। आइए जानें इसकी आसान रेसिपी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मावा स्टफ्ड बालूशाही Recipe Card

मावा से भरा और चाशनी से सराबोर बालूशाही किसी भी त्यौहार या खास मौके को और भी खास बना देता है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :45 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Reeta Choudhary

सामग्री

  • मैदा- 2 कप
  • घी- 1/2 कप से कम
  • बेकिंग पाउडर- 1 टेबल स्पून
  • मावा- 1/3 कप
  • पिस्ते- 15-20 (बारीक कटे हुए)
  • बादाम- 4 (बारीक कटे हुए)
  • काजू- 4 (बारीक कटे हुए)
  • पाउडर चीनी- 2 टेबल स्पून
  • चीनी- 2 कप
  • इलायची पाउडर- 1/2 टेबल स्पून
  • कसर के धागे- 20-25
  • घी- फ्राई के लिए अंदाजानुसार

विधि

  • Step 1 :

    मावा स्टफ्ड बालूशाही बनाने के लिए सबसे पहले पिस्ते, बादाम और काजू को (बारीक-बारीक काट लें।

  • Step 2 :

    अब मैदा को आटा गूंथने वाले बर्तन में निकाल लें और मैदे में बेकिंग पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें घी डालें और इसे भी अच्‍छे से मिलाएं और ठंडे पानी से नरम आटा गूंथें। ध्‍यान रखें कि आटे को मसल-मसल कर न गूंथें, बस मिक्स करके डोह तैयार कर लें। इतना आटा गूंथने में ½ कप से कम ही पानी लगेगा। आटे को सैट होकर तैयार करने के लिए इसे पद्रंह-बीस मिनट के लिए ढककर रख दें।

  • Step 3 :

    स्टफिंग बनाने के लिए एक गैस पर एक पैन को रखें और इसे गर्म होने दें। जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें क्रम्बल किया हुआ मावा डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें। मावा को हल्का सा कलर बदलने और अच्छी महक आने तक फ्राई करें।

  • Step 4 :

    जब मावा फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें और मावा को एक कटोरी में निकाल लें और हल्का ठंडा होने दें।

  • Step 5 :

    मावा के ठंडा हो जाने पर इसमें दो टेबल स्पून पाउडर चीनी, कटे हुए काजू, बादाम, थोडा़ सा इलायची पाउडर, एक छोटी चम्मच बारीक कटे पिस्ता डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 6 :

    चाशनी बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में दो कप चीनी और एक कप पानी डालें चीनी को पानी में घुलने तक पकने के लिये गैस पर रखें। चीनी को तब तक पकाए जब तक कि वह पूरी तरह से पानी में घुल न जाए। केसर के धागों में थोड़ा सा पानी डालकर रख दें ताकि केसर रंग छोड़ दें। चीनी पानी में घुलने के बाद चाशनी में केसर और इलायची पाउडर डाल कर मिला दें और चाशनी को पकने दें।

  • Step 7 :

    चाशनी चैक करने के लिए स्‍पून से दो बूंद चाशनी की गिराते हुए देखें। ये बूंदें तार बनाते हुए गिर रही हो और चाशनी में एक तार बन रही हो तो समझ जाइएं कि चाशनी तैयार है। चाशनी को गैस पर से उतार कर ठंडा होने दें।

  • Step 8 :

    अब बालूशाही बनाने के लिए आटे को सैट होने के बाद हाथ से तोड़ते हुए थोड़ा सा मिक्स करें। आटे को मसलना नहीं है. गुथे आटे से थोडा़ सा आटा तोड़कर लंबा करें और इससे छोटी-छोटी लोइयां तोड़ें। फिर एक लोई उठाएं और इसे कटोरी का आकार देते हुए गोल कर लें और इसके बीच में मावा स्टफिंग डालें। इसके बाद आटे को चारों ओर से उठाते हुए स्टफिंग को अच्छी तरह से बंद करें। इसे बीच से अंगूठे से हल्का दबाव देते हुए दबा लें।

  • Step 9 :

    बालूशाही तलने के लिए गैस पर धीमी आंच पर एक कड़ाही चढ़ाई और इसमें घी डालें हल्का गरम होने दें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें बना हुआ बालूशाही डालें। जब बालूशाही सिककर के ऊपर आ जाए और नीचे से हल्की सी ब्राउन हो जाए तो इसे पलट दें। बालूशाही सिककर फूलकर घी के ऊपर आ गई है गैस पर थोडा़ सा तेज कर दें और धीमी और मीडियम आग पर बालूशाही को दोंनो तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई कर लें। गोल्डन ब्राउन होने पर इसे कड़ाही से निकाल लें। तली हुई बालूशाही को कड़ाही से निकाल कर प्लेट में रखें। सारी बालूशाही इसी तरह तलकर निकाल लें। अब इस बालूशाही को चाशनी में डालें।

  • Step 10 :

    आपकी मावा स्टफ्ड बालूशाही तैयार हैं। इन्हें प्लेट में निकालकर पिस्ते से गार्निश करें। इस बालूशाही को आप फ्रिज में रखकर पद्रंह दिनों तक खा सकती हैं।