क्या आपको पता है कि मठरी एक राजस्थानी स्नैक है? राजस्थान में बनने वाला यह स्नैक आज इतना लोकप्रिय है कि भारत के हर कोने में इससे कई सारे वेरिएशन आपको मिलेंगे। इसकी क्रंची लेयर चाय के साथ गजब का जायका देती है। खस्ता मठरी बनाना हमेशा थोड़ा सा मुश्किल होता है। अगर इसका आटा सही तरीके से न गूंथा गया हो तो यह बहुत कड़क हो सकता है। कई बार ठीक से ने गूंथने में यह वैसे खस्ता नहीं बनती है। इसलिए जरूरी है कि आप इसकी तैयारी ठीक ढंग से करें।
अब मठरी तो सब बनाते हैं, लेकिन क्या आपने आलू की मठरी के बारे में कभी सुना है? या कभी इसका मजा लिया है? अगर नहीं तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको आलू की मठरी बनाने का तरीका बताएं।
इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से बनाएं जीरा और पुदीने की मठरी, जानें रेसिपी
इसे भी पढ़ें: घर पर झटपट बनाएं प्याज की मठरी, चाय-नाश्ते के लिए है परफेक्ट
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर 10 मिनट में बनाएं आलू की मठरी
आलू को उबालकर ठंडा करें और पिर उसे छीलकर ग्रेट कर लें।
इसके बाद, एक मिक्सिंग बाउल में मैदा छानकर डालें और उसमें सूजी और गेहूं का आटा मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा नमक, अजवाइन डालें और हाथ से मसलें।
अब थोड़ा सा तेल डालें और साथ ही कद्दूकस किए आलू डालकर आटा गूंथ लें। इस आटे को सेट करने के लिए 15 मिनट के लिए लिए रखें।
इसके बाद छोटी लोइयां बनाएं और उसे हाथों से चपटा कर लें। थोड़ा-थोड़ा तेल लगाकर उसे बेल लें।
इसके बाद इसमें चाकू या कांटे से छेद करें और फिर थोड़ा-थोड़ा बेल लें।
इसके बाद एक कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें और इन्हें क्रिस्पी होने तक तल लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।