देसी घी से बना यह आटे का हलवा मुंह में ला देगा पानी

अगर कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो बाहर से मिठाई खरीदने के बजाय घर पर ही इस तरह से आटे का मीठा हलवा बनाएं और अपनी क्रेविंग मिटाएं। 

aate ka halwa homemade recipe main

हर किसी को मीठा खाने का मन करता है। इस क्रेविंग को मिटाने के लिए कई लोग बाहर से चॉकलेट खरीदकर खा लेते हैं तो कई लोग मिठाई खरीद कर खा लेते हैं। जबकि इससे कोई फायदा नहीं होता है। ऐसे में मीठे में अगर कुछ हेल्दी खाना है तो घर पर आटे का हलवा बनाकर खाएं। इसे बच्चे भी बहुत चाव से खाएंगे। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि घर पर कैसे आटे का हलवा बना सकते हैं। यह एक इंडियन डिश है जो खाने में बहुत टेस्टी लगती है।

आटे के हलवे के ऑब्जेक्टिव्स

जरूरी चीजें

  • 1 कप आटा
  • 1/2 कप पीसी हुई चीनी
  • 1/2 कप घी
  • 1 से 1/2 कप दूध
  • 1 चम्‍मच इलायची पाउडर
  • 1 चम्‍मच किशमिश
  • 2 चम्‍मच कसी हुई गरी
  • सूखे मेवे बारीक कटे हुए (बादाम, काजू, पिस्‍ता)
aate ka halwa homemade recipe inside

इस तरह से बनाएं

  • आटे का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर गर्म करें।
  • फिर इसमें आधा चम्मच घी डालकर गर्म होने दें। फिर इसमें आटा डालकर धीमी आंच में सुनहरा होने तक भूनें।
  • जब आटे से खुशबू आने लगे तो उसमें पीसी हुई चीनी और दूध डालें।
  • फिर इसे चम्मच से चलाएं जिससे की आटे की सारी गुठलियां ना बनें।
  • जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो उसमें कटे हुए सूखे मेवे, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर चलाएं।
  • हलवे को और टेस्‍टी बनाने के लिए इसमें ऊपर से बचा हुआ घी डालें।
  • जब हलवे में घी मिक्स होने लगे तो गैस बंद कर दें।

अब आपका हलवा तैयार है। इसे एक कटोरी में गरी से सजाकर सर्व करें और खुद भी खाएं।

नोट-दूध की मात्रा आटे से 3 गुना जायदा रखें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP