साबूदाना हमेशा से ही भारतीय खाने में अहम रहा है। नवरात्र हो या फिर सावन इनका उपयोग हमेशा फलाहारी खाने में किया जाता है। उपवास के समय साबूदाने का इस्तेमाल बहुत अच्छा माना जाता है और यही कारण है कि इसे इतने चाव से खाया और पकाया जाता है। साबूदाने की तरह-तरह की रेसिपीज ढूंढी जाती हैं और साबूदाना खिचड़ी से लेकर साबूदाना वड़ा, खीर, चीला, पकोड़े, सलाद, चाट आदि न जाने क्या-क्या नवरात्र या सावन के मेन्यू में रखा जाता है।
जहां बात व्रत उपवास की हो रही है तो आपको ये भी पता होगा कि सावल 2021 अब शुरू होने जा रहा है। 25 जुलाई से ये शुरू है जो अगस्त के अंत तक चलेगा और इस मौके पर पूजा-पाठ के साथ-साथ व्रत उपवास रखने की परंपरा भी बहुत मान्य होती है। ऐसे में क्यों न हम व्रत उपवास के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले साबूदाने को लेकर कुछ खास हैक्स जान लें।
साबूदाने के साथ ये समस्या बहुत ज्यादा होती है कि उसका स्वाद तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन स्टार्च के कारण अधिकतर लोगों की साबूदाना डिशेज बिगड़ जाती हैं। तो चलिए इससे जुड़ी कुछ टिप्स आपको बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- इस आसान रेसिपी से नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना का टेस्टी अप्पम
1. साबूदाने का स्टार्च निकालने का सबसे अच्छा तरीका-
साबूदाने का स्टार्च निकालने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इसे भिगोते समय पहले एक छलनी में डालकर धो लें। ऐसे में छलनी से पानी के साथ-साथ स्टार्च भी निकलने लगेगा। अगर आप साबूदाना वड़ा या खिचड़ी बनाने जा रहे हैं तो ये ट्रिक काफी काम की साबित हो सकती है। इससे आपके साबूदाना खिला-खिला बनेगा और एक साथ चिपकेगा नहीं। साबूदाने को दो-तीन पानी से धोने के बाद केवल 1 घंटे भिगो कर रखें, ऐसा इसलिए क्योंकि हमने इसे पहले ही अच्छे से धो लिया है।
2. साबूदाना भिगोने का सबसे आसान हैक-
कई लोगों को ये नहीं पता होता कि साबूदाना भिगोने का सबसे आसान हैक कौन सा है। दरअसल, कई लोगों उसे रात भर भीगा तो रहने देते हैं, लेकिन या तो पानी बहुत ज्यादा डाल देते हैं या फिर बहुत कम डालते हैं। साबूदाना भिगोने का सबसे आसान तरीका ये है कि पानी सिर्फ उतने ही लेवल तक डालें जितने तक साबूदाना मौजूद है, न ही उससे ज्यादा न ही उससे कम।
ऐसा करने से पानी के ज्यादा और कम होने की गुंजाइश पूरी खत्म हो जाएगी क्योंकि साबूदाना बर्तन में मौजूद सारा पानी सोख लेगा और चिपकेगा भी नहीं।
3. कभी न डालें ज्यादा तेल-
साबूदाना बनाते समय एक सबसे बड़ी गलती लोगों से हो जाती है वो ये कि इसमें बहुत सारा तेल डाल दिया जाता है। साबूदाने को आप कम तेल में ही पकाएं। अगर साबुदाना वड़े भी बना रहे हैं तो भी शैलो फ्राई करने की कोशिश करें। साबूदाना हमेशा तेल पी लेता है और वो स्वाद खराब करता है। खासतौर पर अगर आप साबूदाने की खिचड़ी बना रहे हैं तो बहुत कम तेल डालने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी और कुरकुरे 'साबूदाने के पापड़', सीखें आसान रेसिपी
4. अगर बहुत गीला हो गया है साबूदाना तो करें ये काम-
अगर साबूदाना बहुत गीला हो गया है तो पकाने से पहले एक्स्ट्रा पानी हटाकर उसे थाली में फैलाकर पंखे के नीचे सुखा लें। ये तरीका थोड़ा समय जरूर लेगा, लेकिन साबूदाना वेस्ट होने से बच जाएगा।
5. जरूरत से ज्यादा न पकाएं साबूदाना-
अगर आप साबूदाना पकाने की कोशिश कर रहे हैं तो ये बात ध्यान रखें कि इसे सिर्फ तब तक ही पकाएं जब तक ये ट्रांसपेरेंट नहीं हो जाता। अगर आप इसे ज्यादा पकाने की कोशिश करेंगे तो ये कड़क हो जाएगा और ये खाने लायक नहीं बचेगा। साबूदाने को रबर जैसा बनने में देर नहीं लगती है और इसलिए आप साबूदाने को हमेशा ट्रांसपेरेंट होने तक ही पकाएं।
Recommended Video
ये सारे टिप्स आपको व्रत उपवास में साबूदाने का इस्तेमाल करने में मदद करेंगे, इन्हें ट्राई जरूर करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों