हरे धनिये का फ्राइड राइस एक कलरफूल और टेस्टी रेसिपी है, अगर आपको तीखा पसंद है तो आपको यह फ्राइड राइस जरूर पसंद आएगा। वैसे आप इसमें तीखापन अपने हिसाब से एड कर सकती हैं। ये फ्राइड राइस आपके बच्चों को भी काफी पसंद आएगी क्योंकि बच्चों को कलरफूल रेसिपीज बहुत पसंद आती है। इस फ्राइड राइस में आप अपने हिसाब से कई तरह की सब्जियां डाल सकती है और इसलिए यह हेल्दी राइस भी है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस फ्राइड राइस में आप अपने हिसाब से कई तरह की सब्जियां डाल सकती है और इसलिए यह हेल्दी राइस भी है।
हरे धनिये का फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को लंबे आकार में टुकड़ो में काट लें। आलू, गाजर और फूलगोभी को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लें।
अब चावल को पानी से अच्छे से दो-तीन बार धो लें और प्रदंह मिनट तक पानी में भिगोकर रख दें। फिर भीगे हुए चावल में से पानी निकालकर छान लें।
धनिये का पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को मिक्सर में डालें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे पीस लें और बारीक पेस्ट बना लें।
हरे धनिये के लिए चावल बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मीडियम आंच पर एक प्रेशर कुकर चढ़ाए और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें साबुत मसाले डालें और मसालों से खुशबू आने तक इसे फ्राई करें।
अब इसमें कटा हुआ प्याज डालें और पांच मिनट तक फ्राई करें। जब प्याज हल्का ब्राउन हो जाए तो इसमें बारी सारी कटी हुई सब्जियां डालें और साथ ही नमक भी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
फिर इसमें धनिये का पेस्ट डालें और अच्छे से मिला लें और दो-चार मिनट तक फ्राई करें। अब इसमें भिगोये हुए चावल डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इसमें पानी डालें।
प्रेशर कुकर को बंद करके गैस की आंच को तेज कर दें। तेज आंंच पर दो सीटी आने तक इसे पकाएं और गैस बंद कर दें। प्रेशर कुकर में से हवा निकल जाने के बाद ढक्कन खोले। अब चावल को सावधानी से मिक्स करें ताकि चावल के दाने टूटे नहीं।
तैयार है आपका हरे धनिये का फ्राइड राइस। इसे आप दही या कोई भी रायता या आचार के साथ सर्व कर सकती हैं। यह हल्के स्वाद के फ्राइड राइस है तो इसके साथ आप कोई तीखा रायता ही सर्व करें। इसके साथ सिका हुआ पापड़ खाने में अच्छा लगेगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।