चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स खाने के लिए अब आपको रेस्टोरेंट जाने की जरूरत नहीं है, अब आप इसे घर पर भी बना सकती है। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। इस रेसिपी में चिकन विंग्स को मैरीनेट कर इसे सॉस में मिलाकर बनाया जाता है। साथ ही इसमें डार्क चॉकलेट भी मिलाया जाता है। ये रेसिपी खाने में थोड़ी सी मीठी लगती है। इस तरह का चिकन ना तो आपने कभी बनाया होगा और ना ही खाया होगा, इसलिए इसे एक बार जरूर ट्राई करें, इसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इसमें डार्क चॉकलेट भी मिलाया जाता है। ये रेसिपी खाने में थोड़ी सी मीठी लगती है।
चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स बनाने के लिए सबसे पहले चिकन विंग्स में गार्लिक पाउडर, प्याज का पाउडर, काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे दो घंटे के लिए मैरीनेट होने के लिए रख दें।
दो घंटे बाद मैरीनेट किए हुए चिकन विंग्स में मैदा लपेटे और फिर इसे अंडे में डिप करें ब्रेड कंब्स में लपेटे।
फिर गैस के ऑन करें और मध्यम आंच पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें तेल डालें और इसे गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें चिकन विंग्स डालें और इसे डीप फ्राई करें। चिकन विंग्स कुरकुरा होने तक फ्राई करें।
अब चिकन विंग्स के लिए सॉस बनाने के लिए इसे गैस पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें और जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें सभी सामग्रियों को डालें अच्छे से मिक्स करें। अब इसे मध्यम आंच पर तब तक पकाएं, जब तक कि वो गाढ़ा ना हो जाए। इसे कम से कम पांच मिनट तक पकाएं।
अब इस सॉस में चिकन विंग्स को डालें और अच्छे से लपेटे। तैयार है टेस्टी चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स, इसे गरमा गरम ही सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।