सब्जी हो या रायता या फिर पराठा अगर उनमें स्पेशल मसालों को मिलाया जाए तो उनका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए हम नए-नए मसालों की खोज में रहते हैं। यह बात हमसे भी छिपी हुई नहीं है इसलिए हम आज रेसिपी ऑफ द डे में आपके लिए एक पुदीना मसाले की रेसिपी लेकर आए हैं। यह आसान चीजों से तैयार रेसिपी को सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अगर आपको भी पुदीने का स्वाद पसंद हैं तो इस मसाले की रेसिपी को आप भी घर में आसानी से सिर्फ 5 मिनट में बना सकती हैं।
जी हां सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने घर पर पुदीना मसाला बनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक सरल नुस्खा शेयर किया और रेसिपी का वीडियो शेयर करके उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस मसाले का इस्तेमाल करके आप पुदीना रायता, पुदीना पराठा, पुदीना पूरी और पुदीने वाले आलू बना सकती हैं।" सबसे अच्छी बात यह है कि पुदीना मसाला बनाने के लिए आपको किसी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ पुदीने की पत्तियों के पाउडर के साथ-साथ आपके किचन में उपलब्ध मसाले इसमें इस्तेमाल किए जाते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों