विदेश में रहकर भी उठाया जा सकता है पालक पनीर का लुत्फ, ये टिप्स आएंगे बहुत काम

अगर आप पालक को अपनी डाइट में एक टेस्टी तरीके से शामिल करना चाहते हैं, तो हफ्ते के सातों दिन पालक की मदद से स्वादिष्ट डिश तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने का तरीका हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 

 
palak paneer making tips in hindi

हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है। आप पालक, शलजम, ब्रोकली और पुदीना आदि को शामिल कर सकते हैं। मगर इस मौसम में पालक का सेवन करना बेस्ट माना जाता है। पालक को कई तरीके से बनाया जा सकता है, लेकिन पनीर के साथ इसका कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। पालक पनीर की सब्जी के साथ हमें कई तरह के पोषक तत्व भी मिलते हैं।

साथ ही, पालक का सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसमें खनिज, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी पालक को हफ्ते के सातों दिन खाना चाहते हैं, तो रोजाना तरह-तरह की डिशेज तैयार कर सकते हैं।

मगर जब खुद तैयार करने की बात आती है, तो हम मम्मी के हाथ का खाना या इंडियन स्वाद मिस करते हैं। अगर आप भी कहीं बाहर हैं और पालक पनीर को मिस कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है जिसकी मदद से कहीं भी, कभी भी परफेक्ट पालक पनीर बनाया जा सकता है।

कैसा होता है पालक पनीर का स्वाद?

How to make paneer soft for Palak Paneer

पालक पनीर कई तरह से बनाया जा सकता है। कई लोग पालक को पीस कर सब्जी को तैयार करना पसंद करते हैं, तो पालक को काटकर बनाना पसंद करते हैं। वैसे तो एक पंजाबी डिश है, जिसे अब हर जगह पसंद किया जाने लगा है।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर ट्राई करें झटपट पनीर से बनने वाली ये स्वादिष्ट रेसिपीज

ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो उसमें लाल मिर्च का तड़का लगा सकते हैं। तड़का लगाने से न सिर्फ इसका स्वाद अच्छा लगेगा, बल्कि आपका पेट भी भर जाएगा।

पालक पनीर बनाने के लिए इंग्रीडिएंट्स

  • पालक- 500 ग्राम
  • पनीर- 250 ग्रामटमाटर- 2 कटे हुए या टमाटर प्यूरी
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 2 चम्मच
  • प्याज- 1 कटा हुआ या कद्दूकस किया हुआ
  • मसाले
  • साबुत लाल मिर्च- 2
  • जीरा- आधा चम्मच
  • दालचीनी- 1 टुकड़ालाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 3 बड़े चम्मच
  • गार्निश करने के लिए
  • क्रीमअदरक के लच्छे कद्दूकस किया हुआ पनीर

पालक पनीर की विधि

How to make paneer soft for Palak Paneer in HIndi

  • घर पर पालक पनीर की सब्जी बनाने के लिए आप सबसे पहले पालक को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आप इस साफ पालक को काट लें ज्यादा बारीक काटने की जरूरत नहीं है फिर आप इसे कुकर में डालकर एक सिटी आने तक पकाएं। ध्यान रखें कि पालक को जब आप कुकर में पकाने के लिए डालें तो उसमें एक कप पानी भी मिला लें।
  • अब आप एक सिटी आने के बाद गैस बंद कर दें और पालक में से एक्स्ट्रा पानी निकालकर उसे पीस लें।
  • पालक के पेस्ट को अब एक तरफ रख दें। आप पनीर को अपनी पसंद के साइज़ के चौकोर टुकड़ों में काट लें।
  • अब कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा, साबुत लाल मिर्च और दालचीनी डालकर भूनें।
  • फिर कटा या पिसा हुआ प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से फ्राई करें। जब प्याज सुनहरा होने लगे तो टमाटर, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर पकाएं।
  • उसके बाद मसाले में पालक का पेस्ट डालकर 10 से 15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। जरूरत हो तो आधा कप पानी और डाल लें मिलाएं।
  • जब पालक पक जाए तो उसमें पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स करें और 2 मिनट तक पकने दें।

पालक पनीर बनाने के टिप्स

What to do if Palak Paneer is too watery

  • पालक पनीर बनाते वक्त पालक को ज्यादा न पीसें। इससे स्वाद बेकार हो जाएगा और आपको अच्छा भी नहीं लगेगा।
  • पालक की कड़वाहट कम करने के लिए जरूरी है कि आप क्रीम का इस्तेमाल करें। साथ ही, पनीर को हल्का फ्राई कर लें।
  • पनीर में लाल सूखी मिर्च का तड़का लगाएं और अच्छी तरह से पकाकर खाएं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP