घर पर बनाएं हिमाचली डिश माहनी, खट्टे-मीठे स्वाद की ये रेसिपी है हर किसी की पसंदीदा

खट्टे-मीठे स्वाद वाली माहनी रेसिपी हिमाचल की फेमस डिश है। झटपट बनने वाली इस रेसिपी को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

himachali easy recipes

भारत के अलग-अलग राज्यों में ऐसे कई पकवान हैं जो अपने स्वाद के लिए काफ़ी मशहूर है। हिमाचली डिश माहनी उन्हीं में से एक है, जो आम से बनायी जाती है। खट्टा-मीठा स्वाद होने की वजह से गर्मियों में लोग इसे खाना खूब पसंद करते हैं। डिनर या फिर लंच में इसे रोटी या फिर चावल के साथ सर्व किया जा सकता है। हालांकि इस रेसिपी को अलग-अलग तरीक़े से बनाया जा सकता है, लेकिन यह उन व्यंजनों में से एक है जो झटपट बनाये जा सकते हैं। बच्चे जब भी खट्टे-मीठे स्वाद वाले व्यंजन की फ़रमाइश करें तो आप तुरंत इस रेसिपी को बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि इस रेसिपी को घर पर कैसे बना सकते हैं।

बनाने का तरीक़ा

  • माहनी बनाने के लिए सबसे पहले आम को उबलने के लिए रख दें। इसके बाद पकौड़े बनाने की तैयारी करें। इसके लिए बेसन, लहसुन का पेस्ट, हींग, हरी मिर्च, नमक, और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लेंगे। ध्यान रखें कि नमक थोड़ा ही डालें, क्योंकि घोल में भी नमक का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • अब कढ़ाई चढ़ाएं और तेल डालें। तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें एक-एक कर पकौड़े अच्छी तरह तल लें। आम उबल जाएं तो इसके गूदे को निकाल लें। इसके लिए एक कटोरी में पानी लें और उसमें आम को छील-छील कर डालते जाएं, और अच्छी तरह गूदा निकाल लें।
  • अब आम के गूदे में पानी डालकर 2 से 3 चम्मच बेसन मिक्स करें। इसके साथ हल्दी, हींग, धनिया पाउडर, गरम मसाला और अन्य मसालों को भी मिक्स कर दें, जो आप डालना चाहती हैं। दोबारा गैस ऑन करें और उस पर कढ़ाई रखें। कढ़ाई के गर्म होते ही तेल डाल दें। तेल के गर्म होते ही इसमें मेथी दाना, हींग, साबुत लाल मिर्च भूनें।
  • मिर्च को भूनने के बाद बेसन का मिश्रण डाल दें और 5 मिनट तक पकने दें। 5 मिनट बाद इसमें थोड़ी चीनी, स्वादानुसार नमक और पकौड़े मिक्स कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि चीनी उतनी ही डालें, जिससे खट्टे-मीठे का स्वाद आ सके।
  • अब इसे 5 मिनट तक और पकने दें। जब यह पक जाए तो इसे हरे धनिये से गार्निश करें, अब इसे रोटी, परांठे या फिर चावल के साथ सर्व कर सकती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

माहनी रेसिपी Recipe Card

खट्टा-मीठा स्वाद होने की वजह से माहनी लोगों की पसंदीदा रेसिपी है। झटपट बनने वाली यह रेसिपी डिनर या फिर लंच में बना सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Priyanka Singh

सामग्री

  • कच्चे आम- 2
  • आधे पके हुए आम- 2
  • हल्दी- 1/2 चम्मच
  • तेल- ज़रूरत के अनुसार
  • मेथी दाना- 1/2 चम्मच
  • लहसुन का पेस्ट- 1/2 चम्मच
  • हींग- 2 चुटकी
  • लाल मिर्च- 2
  • चीनी- 1 चम्मच
  • पानी- ज़रूरत के अनुसार
  • बेसन- 1 कटोरी
  • चीनी- 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • गरम मसाला- 1/2 चम्मच
  • हरा धनिया- 2 चम्मच
  • हरी मिर्च- 1

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले माहनी बनाने के लिए आम को उबाल लें, ताक़ि इसका गूदा आसानी से निकाला जा सके।

  • Step 2 :

    अब पकौड़े बनाने के लिए एक बाउल में आधा कटोरी बेसन, लहसुन का पेस्ट, हींग, हरी मिर्च, नमक और पानी डालकर पकौड़े के लिए पतला पेस्ट बना लें।

  • Step 3 :

    कढ़ाई में तेल डालें और गर्म होने पर एक-एक कर पकौड़े तल लें। इसके बाद एक कटोरी में आम के गूदे और छिलके को निकाल दें।

  • Step 4 :

    आम के गूदे में थोड़ा पानी मिक्स करें और फिर इसमें बेसन, हल्दी, हींग, धनिया पाउडर, गरम मसाला और अन्य मसालों को मिक्स कर दें।

  • Step 5 :

    दोबारा गैस ऑन करें और उसमें दो चम्मच तेल डालें। तेल के गर्म होने के बाद इसमें मेथी दाना, हींग, साबुत लाल मिर्च को भूनें।

  • Step 6 :

    30 से 1 मिनट बाद इसमें आम के मिश्रण को डाल दें और 5 मिनट तक पकने दें। 5 मिनट बाद इसमें चीनी, नमक और पकौड़े को डाल दें।

  • Step 7 :

    5 मिनट तक और पकने के बाद गैस बंद कर दें और फिर इसमें हरा धनिया काटकर डाल दें।

  • Step 8 :

    हिमाचली डिश माहनी बनकर तैयार हो गई है, अब इसे आप रोटी या फिर चावल के साथ सर्व कर सकती हैं।