वीकेंड पर अधिकतर लोग अपनी फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और साथ में नए-नए पकवान बनाते हैं। कई लोगों को वीकेंड पर अपनी फैमिली को कुछ खास खिलाने का मन करता है। अगर आप भी इस वीकेंड खाने में कुछ नया और डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो मटर का रायता एक बेहतर विकल्प है।
मटर को हम अक्सर आलू या बाकी सब्जियों के साथ बनाते हैं। मगर मटर का रायता एक ऐसी डिश है, जिसका स्वाद बहुत अलग होता है। सर्दियों के मौसम में मटर का रायता सब्जियों के साथ काफी अच्छा लगेगा और सेहत का भी ख्याल रखेगा। तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।
इसे ज़रूर पढ़ें- भुने हुए लहसुन से झटपट बनाएं बुरानी रायता, जानें रेसिपी
इसे ज़रूर पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें बैंगन का रायता, जानें बनाने का तरीका
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मटर का रायता बनाने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
रायता बनाने के लिए सबसे पहले मटर को 2 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दें।
फिर हल्की आंच पर नॉन स्टिक पैन में एक चम्मच घी गर्म करें और मटर डालकर भून लें।
जब मटर हल्के ब्राउन हो जाए तो इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक बाउल में दही और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
अब दही में सभी सामग्री जैसे नमक, काली मिर्च आदि डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।