पारंपरिक तौर पर थाली में व्यंजनों के साथ रायता जरूर शामिल किया जाता है क्योंकि रायता खाने में तड़का लगाने का काम करता है। रायता न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, दही का रायता आप कई तरह से बना सकती हैं। मगर इस बार गर्मियों में क्यों ना, रायते को कुछ डिफरेंट फ्लेवर दिया जाए।
जी हां, आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में बैंगन का रायता बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जो ना सिर्फ डिफरेंट है बल्कि स्वादिष्ट भी है। इसे कई चीजें के साथ मिलाकर बनाया जाता है। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर पर आसानी से बैंगन का रायता बना सकती हैं।
बनाने का तरीका
- रायता बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें। (बैंगन की मसालेदार सब्जी)
- अब बैंगन पर ब्रश की मदद से तेल लगाकर चिकना कर लें। फिर हल्की आंच पर बैंगन को गैस स्टोव पर रखें और 10 मिनट तक भून लें।
- अब बैंगन से छिलके अलग हो जाएं तो इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब बैंगन हो जाएगा तो आप बचे हुए बैंगन के छिलके उतार लें और मैश करके साइड में रख दें। (बैंगन तवा फ्राई)
- अब एक बर्तन में दही और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसमें मैश किया हुआ बैंगन डालकर मिला लें।
- अगर आपके बैंगन में अधिक बीज हैं तो पहले इसे निकाल लें क्योंकि अधिक बीज रायते का स्वाद खराब कर सकती हैं।
- अब इसमें सभी सामग्री जैसे नमक, काली मिर्च आदि डालकर अच्छी तरह से मिला लें और 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
- बस आपका रायता तैयार है जिसे आप खाने के साथ सर्व कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों