हरा सेब कई सारे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यही नहीं लाल सेब की तुलना में इसमें कार्बोहाइड्रेट और शुगर की मात्रा काफी कम होती है। रोजाना सुबह-सुबह इसे अपनी डाइट में शामिल करने से खुद को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। हालांकि ज्यादातर लोग स्नैक्स या फिर सलाद जैसे व्यंजनों में इसे शामिल करते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसकी सब्जी भी बना सकती हैं। आम सब्जियों की तुलना में हरे सेब की सब्जी खट्टे-मीठे स्वाद की होती है, यही वजह है कि यह लोगों को अधिक पसंद आती है।
नाश्ते या फिर डिनर में इस सब्जी को सर्व किया जा सकता है। वहीं अगर बच्चे फल नहीं खाते हैं तो सब्जी के रूप में सेब को खिलाने से हेल्दी भी रहेंगे। आइए जानते हैं घर पर स्वादिष्ट सेब की सब्जी कैसे बनाई जा सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर बनाएं चटपटी और स्वादिष्ट हरे सेब की सब्जी
सबसे पहले सेब को अच्छी तरह धोकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।
गैस ऑन करें और कढ़ाई चढ़ाएं, जब यह हल्का गर्म हो जाए तो तेल डाल दें। तेल के हल्का गर्म होने पर जीरा और दाल चीनी डाल दीजिए।
अब इसमें टमाटर के पेस्ट को मिक्स करें और इस दौरान का गैस का फ्लेम मीडियम रखें।
5 मिनट तक टमाटर के पेस्ट को भूनें और फिर इसमें सभी मसाले और स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें।
अगर सब्जी को थोड़ा खट्टा बनाना चाहती हैं तो नींबू के रस को भी मिक्स कर दें। जब तक मसाला तेल न छोड़ने लगे तब तक इसे अच्छी तरह भुनें।
मसाले अच्छी तरह भुन जाएं तो इसमें एक ग्लास पानी मिक्स कर दें और कटे हुए सेब इसमें मिक्स कर दें।
अब कढ़ाई को ढक दें और करीबन 5 से 7 मिनट तक पकने दें।
जब यह पक जाए तो इसे हरे धनिये से गार्निश करें। इस तरह सेब की सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।