महिलाओं का अधिकतर समय किचन के कामों में गुजरता है। यह काम उस वक्त बेहद ही परेशानी भरा हो जाता है। जब कम समय में कई काम करने होते हैं। ऐसी स्थिति में किचन हैक्स बेहद ही मददगार साबित होते है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे किचन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने काम को झटपट निपटा सकती हैं।
दाल बनाते समय कुकर में डालें तेल
प्रेशर कुकर में दाल बनाते समय पानी बाहर निकलने पर गैस के चारों तरफ गंदगी फैल जाती है। जो हमारे काम को दोगुना बढ़ा देता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं तो दाल में सरसों तेल की कुछ बूंदें डालकर पकाएं। ऐसा करने से दाल का पानी कुकर से बाहर नहीं आएगा।
दूध को उबलने से बचाने के लिए
गैस पर दूध उबलने को रखकर अधिकतर महिलाएं दूसरा काम निपटाने में लग जाती हैं। जिसके कारण दूध उबल कर गैस पर गिर जाता है। जिसकी वजह से सफाई का काम दोबारा से करना पड़ता है। दूध को उबलने से बचाने के लिए पतीले या पैन के किनारों पर स्टिक या फिर बेलन रखकर पकाएं। यह हैक दूध को गैस पर गिरने से बचाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़े- ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपके हजारों पैसे
हरी मटर के रंग को रखेगा बरकरार
सर्दियों के मौसम में हरी मटर का क्रेज सभी के घरों में देखा जा सकता है। सब्जी में पड़ने के बाद मटर का रंग हल्का हो जाता है। अगर आप मटर के रंग को जस का तस रखना चाहती है तो सब्जी बनाते समय उसमें चुटकी भर चीनी डालकर पकाएं।
ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए बेसन को भूनकर डालें
सब्जी की ग्रेवी को गाढ़ा और रेस्टोरेंट स्टाइल ( घर पर बनाएं पोहा और हरी मटर का कटलेट) में बनाने के लिए तमाम तरह के तरीके अपनाते हैं। अगर आप कम मसाले और प्याज में सब्जी की ग्रेवी को थिक बनाना चाहती हैं तो मसाला पकाते समय बेसन को भूनकर डालें। बेसन ग्रेवी को थिक बनाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़े- किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स
चटनी के रंग को बनाएं रखने के लिए
चटनी खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है। ऐसे में मम्मियां अलग-अलग तरह की चटनी (कुकिंग टिप्स) बनाकर स्टोर करती हैं। लेकिन स्टोर की गई चटनी का रंग कई बार काला पड़ जाता है। इस समस्या को चुटकी में खत्म करने के लिए चटनी पीसते समय उसमें थोड़ा सा दही डालकर का पीसे।
नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए
नींबू को कई दिनों तक रखने पर वे धीरे-धीरे सूखने व काले पड़ने लगते हैं जिसके कारण हमें उन्हें फेंकना पड़ता है। लम्बे समय तक नींबू को स्टोर करके रखने के लिए इसके ऊपर नारियल का तेल लगाकर रखें। ऐसा करने से नींबू जल्दी खराब नहीं होंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों