घर पर रखी ब्रेड से बनाएं बच्चों के लिए ये 3 रेसिपीज

टिफिन में रोज वही पराठा या सैंडविच देखकर बच्चा भी बोर हो जाता होगा। ऐसे में अगर आपके पास ब्रेड रखी हुई हैं, तो इससे कई तरह के व्यंजन बनाएं और सर्व करें।
image

आपने सुबह उठकर बच्चे के लिए पराठे बनाएं और उसने छोड़ दिए...यह देखकर गुस्सा आना लाजिमी है। कई बार टिफिन में रोज वही पराठा या सैंडविच देखकर बच्चा बोर हो जाता है। ऐसे में आप कुछ नया ट्राई किया जा सकता है, वो भी घर में रखी ब्रेड से। ब्रेड एकदम जादुई चीज है, जिससे आप मिनटों में मीठा भी बना सकती हैं...नमकीन भी..कुरकुरा भी और बच्चों का फेवरेट खाना भी।

आप भी ब्रेड से कई तरह के व्यंजन तैयार कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम लाए हैं ब्रेड से बनने वाली 3-5 ऐसी टेस्टी रेसिपीज, जो बच्चों को पहली बाइट में ही पसंद आ जाएंगी। कोई चीजी है, कोई चॉकलेट और कोई कुरकुरी.. यानि हर मूड के लिए कुछ ना कुछ अच्छा तुरंत रेडी हो जाएगा। तो अगली बार जब घर में ब्रेड पड़े और बच्चा बोले मम्मा, कुछ मजेदार बना दो, तब इस लिस्ट में से कुछ झटपट ट्राई करें।

ब्रेड एग टोस्ट कप्स

सामग्री

Bread egg roll cups

  • ब्रेड स्लाइस- 5
  • अंडे- 2
  • नमक- स्वादानुसार
  • काली मिर्च- आधा छोटा चम्मच
  • बटर- 2 चम्मच
  • मफिन ट्रे

ब्रेड एग टोस्ट कप्स की विधि

  • सबसे पहले ब्रेड को निकालें और किनारे हटाकर रख दें।
  • फिर एक कटोरी से शेप दें और हल्का बटर लगातार एक अंडा तोड़ दें।
  • ऊपर से नमक, काली मिर्च और बाकी बच्चे के पसंद का सामान डालें।
  • फिर ओवन में बेक करें और बच्चे के टिफिन में रखकर सर्व करें।

चीजी ब्रेड बाइट्स

सामग्री

cheesy bread bite  recipe

  • ब्रेड स्लाइस- 5
  • चीज- आधा कप
  • शिमला मिर्च- आधा कप
  • कॉर्न- आधा कप उबला हुआ
  • चिली फ्लेक्स- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • दूध- आधा कप
  • तेल- फ्राई करने के लिए

चीजी ब्रेड बाइट्स की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें। फिर ब्रेड के किनारे काटकर बेलन से थोड़ा बेल लें।
  • अब मोजेरेला, कॉर्न, शिमला मिर्च और बाकी मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • ब्रेड पर स्टफिंग रखें और किनारों पर दूध लगाकर रोल कर लें। फिर तवे पर थोड़ा तेल डालकर धीमी आंच पर दोनों तरफ कुरकुरा सेकें।
  • अब इसे टोमैटो सॉस या मायोनीज के साथ सर्व करें। अगर आप चाहें तो बच्चे को चाय के साथ भी दे सकती हैं।

चॉकलेट ब्रेड सैंडविच

सामग्री

Bread Chocolate Sandwich recipe

  • ब्रेड- 4
  • चॉकलेट- 2 चम्मच
  • केला- 1
  • बटर- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

चॉकलेट ब्रेड सैंडविच की विधि

  • सबसे पहले ब्रेड स्लाइस पर चॉकलेट स्प्रेड लगाएं और उस पर केले के स्लाइस रखें।
  • ऊपर से दूसरा स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें। अब तवे पर बटर डालें और दोनों तरफ से ब्रेड को सुनहराहोने तक सेकें।
  • फिर हल्का शहद डालकर बच्चों को गर्मागर्म सर्व करें।

इन रेसिपीज को आप बच्चों के टिफिन या बर्थडे पार्टी में भी परोस सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP