herzindagi
image

धनिया-टमाटर से नहीं जामुन से बनाएं खट्टी-मीठी चटनी, हर बार बनाने का करेगा मन

इन दिनों बाजार में जामुन भी आ गए हैं। अगर आपको जामनु पसंद है, तो उसकी चटनी बनाकर रख लें। जामुन की चटनी इतनी स्वादिष्ट होती है कि आपका बार-बार इसे बनाने का मन करेगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 12:02 IST

जब भी मानसून शुरू होता है मुझे मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ हमेशा जामुन की याद आती है। यह फल बरसात में ही बाजार में आता है। गहरा बैंगनी रंग, खट्टा-मीठा स्वाद और हल्का- सा कसैलापन लिए जामुन को नमक के साथ खाने का मजा ही अलग होता है।
बचपन में जामुन खाकर काली हुई जीभ और दोस्तों के साथ पेड़ों के नीचे से जामुन बीनने की शरारतें... सब कुछ याद आ जाता है। यही कारण है कि मैं जामुन को स्टोर करके उससे कई सारी रेसिपीज बनाना पसंद करती हूं। जामुन का खट्टा-मीठा जूस, उसका जैम या उसकी चटनी, ब्रेड से लेकर पराठे के साथ सब अच्छा लगता है।

कई लोगों को जामुन की चटनी बनाने में संकोच करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है जामुन की चटनी आपके खाने के स्वाद को कितना बढ़ा सकती है? धनिया और टमाटर की पारंपरिक चटनी से हटकर, इस बार हम एक जामुन की चटनी की रेसिपी लाए हैं।

यह चटनी मानसून के दौरान जामुन की उपलब्धता का बेहतरीन उपयोग है और यह आपके पकवानों में एक अनूठा स्वाद भी जोड़ती है। तो आइए, इस बार इस अनोखे स्वाद को अपनी थाली का हिस्सा बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि तीन तरीकों से बनाएं जामुन का जूस, जानें रेसिपी

जामुन की खट्टी-मीठी चटनी बनाने का तरीका-

jamun ki khatti meethi chutney

  • सबसे पहले जामुन को अच्छी तरह धो लें फिर ध्यान से उनके गूदे को गुठली से अलग कर लें। आप चाहें तो जामुन को हल्का-सा उबालकर ठंडा कर सकती हैं, ताकि गूदा आसानी से निकल जाए। अगर जामुन बहुत ज्यादा कच्चे या कसैले हों, तो उन्हें 2-3 मिनट उबालना बेहतर रहेगा।
  • एक ब्लेंडर जार में गुठली निकले हुए जामुन, गुड़, हरी मिर्च, कद्दूकस किया हुआ अदरक, इमली का गूदा, जीरा पाउडर, काला नमक, सफेद नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालें।
  • इसमें थोड़ा पानी डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें। पेस्ट बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए, इसलिए पानी धीरे-धीरे डालें और जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करें।
  • एक छोटे पैन या कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तो राई डालें और उन्हें चटकने दें। इससे चटनी का स्वाद और खुशबू बढ़ जाती है और यह थोड़ी गाढ़ी भी हो जाएगी। लगातार चलाते रहें ताकि यह नीचे लगे नहीं।

इसे भी पढ़ें: जामुन को लंबे वक्त तक फ्रेश रखने के स्मार्ट हैक्स, आप भी करें फॉलो

  • अब हींग डालकर कुछ सेकंड के लिए भूनें और फिर इसे जामुन की चटनी में मिला दें। आप चाहें तो चटनी को तड़के वाले पैन में डालकर 2-3 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका सकते हैं।
  • चटनी को ठंडा होने दें। ठंडा होने पर यह और गाढ़ी हो जाएगी। आपकी स्वादिष्ट और अनूठी जामुन की खट्टी-मीठी चटनी तैयार है! इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और फ्रिज में रखें। यह 5-7 दिनों तक ताजी रहती है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

जामुन की खट्टी-मीठी चटनी Recipe Card

चलिए आपको बताएं कि आप जामुन की चटनी कैसे बना सकती हैं

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 7 min
Cook Time: 8 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Others
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 250 ग्राम ताजे जामुन
  • 1/2 कप गुड़
  • 1-2 हरी मिर्च
  • 1 इंच का टुकड़ा अदरक
  • 1 छोटा चम्मच इमली का गूदा
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • काला नमक स्वादानुसार
  • सफेद नमक स्वादानुसार
  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच चाट मसाला
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 1/2 चम्मच राई
  • 1/4 चम्मच हींग

Step

  1. Step 1:

    जामुन को धोकर गूदा निकाल ले। इसे ब्लेंडर में मसालों को डालकर पेस्ट बना लें।

  2. Step 2:

    स्मूथ बनाने के लिए इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर फिर ब्लेंड करें।

  3. Step 3:

    एक पैन में तेल गर्म करके राई और हींग डालकर चटकने दें।

  4. Step 4:

    इसे जामुन में डालकर मिक्स करें। जामुन की खट्टी-मीठी चटनी तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।