जब भी मानसून शुरू होता है मुझे मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ हमेशा जामुन की याद आती है। यह फल बरसात में ही बाजार में आता है। गहरा बैंगनी रंग, खट्टा-मीठा स्वाद और हल्का- सा कसैलापन लिए जामुन को नमक के साथ खाने का मजा ही अलग होता है।
बचपन में जामुन खाकर काली हुई जीभ और दोस्तों के साथ पेड़ों के नीचे से जामुन बीनने की शरारतें... सब कुछ याद आ जाता है। यही कारण है कि मैं जामुन को स्टोर करके उससे कई सारी रेसिपीज बनाना पसंद करती हूं। जामुन का खट्टा-मीठा जूस, उसका जैम या उसकी चटनी, ब्रेड से लेकर पराठे के साथ सब अच्छा लगता है।
कई लोगों को जामुन की चटनी बनाने में संकोच करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है जामुन की चटनी आपके खाने के स्वाद को कितना बढ़ा सकती है? धनिया और टमाटर की पारंपरिक चटनी से हटकर, इस बार हम एक जामुन की चटनी की रेसिपी लाए हैं।
यह चटनी मानसून के दौरान जामुन की उपलब्धता का बेहतरीन उपयोग है और यह आपके पकवानों में एक अनूठा स्वाद भी जोड़ती है। तो आइए, इस बार इस अनोखे स्वाद को अपनी थाली का हिस्सा बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि तीन तरीकों से बनाएं जामुन का जूस, जानें रेसिपी
इसे भी पढ़ें: जामुन को लंबे वक्त तक फ्रेश रखने के स्मार्ट हैक्स, आप भी करें फॉलो
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चलिए आपको बताएं कि आप जामुन की चटनी कैसे बना सकती हैं
जामुन को धोकर गूदा निकाल ले। इसे ब्लेंडर में मसालों को डालकर पेस्ट बना लें।
स्मूथ बनाने के लिए इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर फिर ब्लेंड करें।
एक पैन में तेल गर्म करके राई और हींग डालकर चटकने दें।
इसे जामुन में डालकर मिक्स करें। जामुन की खट्टी-मीठी चटनी तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।