जैसे राजमा-चावल की अपनी अलग जगह है, उसी तरह कढ़ी खाने वाले भी कई लोग हैं। यह उत्तर भारत से लेकर गुजरात और राजस्थान तक, हर जगह बड़े चाव से खाई जाती है। बेसन और दही के मेल से बनी यह डिश बाकी दाल और सब्जियों से काफी अलग होती है। इसकी तासीर ठंडी होने के कारण इसे गर्मी के मौसम में भी खूब पसंद किया जाता है। वहीं, सर्दियों में मसालेदार कढ़ी शरीर को गरमाहट देती है। हालांकि, कढ़ी बनाना जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं।
कई बार ऐसा होता है कि हम सारे नियमों का पालन करते हैं, फिर भी कढ़ी में गांठें पड़ जाती हैं या वह फट जाती है, जिससे उसका स्वाद खराब हो जाता है।
अगर आप पहली बार कढ़ी बना रही हैं, तब आपको जरूर कढ़ी बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में, हम उन गलतियों के बारे में विस्तार से बताएंगे जो कढ़ी में गांठें पैदा करती हैं और साथ ही उन तरीकों पर भी चर्चा करेंगे जिन्हें आजमाकर आप हर बार एक परफेक्ट, कढ़ी बना सकते हैं।
कढ़ी में गांठें पड़ने लगे, तो इसका मतलब है कि आपने बेसन को ठीक से नहीं घोला है। अगर बेसन में पानी या दही डालकर तुरंत मिलाया जाए, तो उसमें छोटी-छोटी गांठें बन जाती हैं जो बाद में पकने पर भी नहीं घुलतीं।
इसे भी पढ़ें: कढ़ी बनाने का यह तरीका देखकर कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया
कढ़ी बनाने में दही मिलाने का तरीका भी बहुत मायने रखता है। अगर आप दही को अच्छी तरह से नहीं मिलाएंगी, तो पॉसिबल है कि कढ़ी फटकर इकट्ठा हो जाए।
कुछ लोग कढ़ी को तेज आंच पर पकाते हैं इससे स्वाद बढ़िया नहीं आता है। कढ़ी को हमेशा धीमी आंच पर पकाना बेहतर होता है।
इसे भी पढ़ें: खीरा कढ़ी बनाने की यह आसान रेसिपी नहीं जानते होंगे आप
कढ़ी में बेसन मेन इंग्रीडिएंट है, लेकिन इसे कभी भी ज्यादा मात्रा में न डालें। बेसन ज्यादा होने से वो ज्यादा पकता नहीं है। वहीं, जितना पानी डालो उतना वह बढ़कर गाढ़ी हो जाती है।
इन आसान और बढ़िया ट्रिक्स को आजमाकर आप हर बार परफेक्ट, कढ़ी बना सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।