इडली टिक्का मसाला की जानें आसान रेसिपी, घर में मिनटों में बनाएं

 आप भी इडली को एक मसालेदार ट्विस्ट देना चाहती हैं तो घर पर ट्राई करें इडली टिक्का मसाला। यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट है। 

Easy Snack Recipe Of Idli Tikka Masala M

सुबह-सुबह हर महिला इस सोच में रहती है कि रोज़-रोज़ घर में नाश्ते में क्या नया बनाया जाए। रोज़ नई रेसिपी सोचना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है। इडली और डोसा जैसी चीजें खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगती हैं पर उसे बनाने में बहुत झंझट है। अगर यही सोचकर आप भी इडली बनाना नहीं चाहती हैं तो हम आपको आज 'रेसिपी ऑफ द डे' में हेल्दी इडली टिक्का मसाला बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जो आप घर में आसानी से बना सकती हैं। यह खाने में जितना ही स्वादिष्ट लगता है बनाने में उतना ही आसान है।

इडली एक दक्षिण भारतीय डिश है जो शरीर के लिए बहुत हेल्दी है। यह बेहद सुपाच्य होता है और शरीर को कई तरह के विटामिन, प्रोटीन और मिनिरल्स देता है। हम इडली को दो तरह से बना सकते हैं। इडली आप उड़द की दाल और उसना चावल से बना सकती हैं, जबकि दूसरे प्रकार की इडली आप सूजी से बना सकती हैं। हम आपको सूजी से बनी इडली टिक्का मसाला बताने जा रहे हैं।

Easy Snack Recipe Of Idli Tikka Masala

विधि-

  • सूजी में दही मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। अब इस मिश्रण में एक छोटा चम्मच नमक डालें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर तक इस बैटर को छोड़ देने से यह अच्छी तरह से फूल जाएगा।
  • एक बड़ी कटोरी लें और उसमें दही के साथ-साथ हींग, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, कसूरी मेथी, गरम मसाला और नमक स्वाद अनुसार मिलाएं। साथ में इसमें 2 चम्मच टमाटर कैचप भी मिलाएं। मसालों में नींबू का रस और सरसों का तेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • थोड़ी देर बाद इडली के बैटर इडली स्टैंड में डाल दीजिए। इडली स्टैंड के खाचें में तेल लगाकर उसे चिकना कर दें। इससे आपकी इडली नहीं चिपकेगी।
  • इडली को 10-15 मिनट तक पकाएं और बाद में गैस बंद कर दें।
  • अब मसाले वाले मिश्रण में इडली के टुकड़े डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब आप एक टूथपिक लें और उसमें इडली, शिमला मिर्च और प्याज डालें और ऐसा तब तक करते रहें जब तक वह पूरा भर न जाएं।
  • तवा गर्म करें और उसमें इडली टिक्का वाले टूथपिक रखते जाएं। टूथपिक रखने से पहले घी या किसी भी तेल की कुछ बूंदे डालें और 5-6 मिनट तक दोनों तरफ से इडली टिक्का पकाएं.
  • आपका इडली टिक्का तैयार है। इसे पुदीने की चटनी के साथ परोसें।

जरूरी टिप्‍स

इडली को बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें की सूजी मोटी नहीं पतली हों। मोटी सूजी जल्दी फूल नहीं पाती और इडली का स्वाद बिगाड़ देती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

इडली टिक्का मसाला Recipe Card

इडली टिक्का मसाला घर में मिनटों में बनाएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Parul Srivastava

सामग्री

  • 2 कप सूजी
  • 3 शिमला मिर्च
  • 2 छोटे प्याज
  • एक चुटकी हींग
  • 1 चम्मच टमाटर केचप
  • 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च
  • 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/4 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  • 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • एक चम्मच सरसों का तेल या घी

विधि

  • Step 1 :

    सूजी और का बैटर तैयार करके उसमें एक छोटा चम्मच नमक डालें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।

  • Step 2 :

    दूसरी कटोरी लें और ऊपर दिए गए सभी मसालों को मिलाएं और उसमें नींबू का रस और थोड़ा तेल डालें।

  • Step 3 :

    इडली के बैटर इडली स्टैंड में डालकर 10-15 मिनट तक स्टीम कर लें।

  • Step 4 :

    इडली को मसाले के मिश्रण में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

  • Step 5 :

    टूथपिक लें और उसमें इडली, शिमला मिर्च और प्याज डालें लगाकर भर दें।

  • Step 6 :

    तवा गर्म करें और तेल डाल कर इडली टिक्का पकाएं।

  • Step 7 :

    आपका स्वादिष्ट इडली टिक्का तैयार है। गर्मा-गर्म सर्व करें।