Chapati Noodles Recipe: बाजार के नूडल्स भूल जाएंगे जब घर में बनाएंगे आटा रोटी से तैयार स्वादिष्ट चाऊमीन

Chapati Chowmein Recipe: मार्केट में मिलने वाले मैदा नूडल्स के बजाय आप घर पर 10 मिनट में चपाती से चाऊमीन बनाकर तैयार कर सकती हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप बिना ज्यादा मेहनत के कैसे स्वादिष्ट हेल्दी चाऊमीन बना सकती हैं।
image

Roti Chowmein Recipe हम सभी में से अधिकतर लोगों को चाऊमीन पसंद होती है। हफ्ते में अगर यह पूरे दिन बन जाएं, तो भी मन नहीं भरता। लेकिन मैदा से तैयार चाऊमीन शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। अब ऐसे में इसे रोजाना खाना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

अगर आप मैदा से तैयार नूडल्स को अपनी फूड डायरी से एग्जिट करना चाहती हैं। लेकिन चाऊमीन का स्वाद आपको दूर नहीं होना दे रहा है, तो बता दें, कि आप मैदा को स्किप कर रोटी से इस डिश को बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आटा रोटी से आप घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी चाऊमीन कैसे तैयार कर सकती हैं।

चपाती चाऊमीन बनाने के लिए जरूरी सामग्रियां (Chapati Chowmein Making Recipe)

roti chowmein recipe

रोटी से चाऊमीन बनाने के लिए दो चपातियों को एक के ऊपर एक रखें और उन्हें कसकर रोल करते हुए धारदार चाकू या कैंची की मदद से पतला-पतला काटें। बेली हुई चपातियों को नूडल्स की तरह काटने के बाद इसे निकालकर दूसरे बर्तन में रख दें। इस प्रकार आप मैदा नूडल्स को गेहूं चाऊमीन से रिप्लेस कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में बच्चों के लिए बनाएं लाजवाब बेक्ड मैकरोनी, ये रही पूरी रेसिपी

  • बची हुई रोटी-1
  • छोटा चम्मच तेल-2
  • लहसुन कटा हुआ- 3-4
  • हरी मिर्च-2-3
  • प्याज-2
  • गाजर-1
  • शिमला मिर्च-1
  • कप पत्ता गोभी-1/2
  • स्वाद के लिए नमक
  • छोटा चम्मच केचप-1
  • छोटा चम्मच लाल मिर्च सॉस-1
  • बड़ा चम्मच नींबू का रस-1/2
  • चम्मच धनिया पत्ता कटा हुआ-2

रोटी चाऊमीन बनाने का तरीका (Easy step to make Roti Chowmein)

  • सबसे पहले बची हुई रोटियों को दो-दो की पेयर में लपेट कर रोल बना लें।
  • अब इसे चाकू, पिज्जा कटर या कैंची की मदद से पतली-पतली पट्टियां काटें।

roti chowmein kaise banayen

  • इसके बाद कटे हुए हिस्से को दूसरे बर्तन में निकाल कर 1/2 बड़ा चम्मच तेल डालकर हल्के हाथ से मिलाएं।
  • दूसरी तरफ गैस पर पैन रख तेल गरम करें। अब लहसुन डालकर 30 सेकंड तक भूनें।
  • इसके बाद हरी मिर्च और प्याज डालकर 2-3 मिनट तक भूनने के बाद पत्ता गोभी और गाजर डालकर 3-4 मिनट तक पकाए।

roti chowmein making ingredient

  • अब शिमला मिर्च डालें और एक मिनट के लिए पकने दें। इसके बाद नमक, केचप और लाल मिर्च सॉस डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसमें तैयार रोटी नूडल्स डालकर अच्छे से चलाते हुए 5 मिनट तक मिलाए।
  • बाद में नींबू का रस और कटा हरा धनिया डालकर सर्व करें।

chapati noodles recipe

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं परफेक्ट Peanut Butter

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik, Meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP