हम कई बार कुछ ऐसी चीजें बनाने के बारे में सोचते हैं जो रूटीन से अलग तो हों, स्वादिष्ट हों, लेकिन झटपट बन जाएं। चावल पूरे भारत में खाया जाने वाला अनाज है और इसे अलग-अलग तरह से हर राज्य में बनाया जाता है। कई लोगों को रोटी पसंद होती है तो कई को चावल, लेकिन क्या आपने कभी चावल की रोटी खाई है? नहीं-नहीं यहां हम अक्की रोटी की बात नहीं कर रहे हैं, स्वादिष्ट वो भी बहुत होती है, लेकिन उसे बनाने में थोड़ा समय और मेहनत लग सकती है। यहां बात हो रही है चावल की साधारण रोटी की जिसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं।
इसे बिल्कुल वैसे ही बनाया जा सकता है जैसे आप गेहूं के आटे की रोटी बनाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप चावल के आटे की रोटी बनाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर बनाई जा सकती है ये 9 तरह की रोटियां
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इसे बनाने के लिए आप तेल और नमक का इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नहीं भी। ये रेसिपी अपने आप कस्टमाइज की जा सकती है।
सबसे पहले पानी को उबालने चढ़ा दें और पानी गर्म होने पर आधा कप पानी निकाल लें।
बचे हुए उबलते पानी में चावल का आटा डालकर मिक्स करें। कोई लंप्स नहीं होने चाहिए।
अब इसे उसी बर्तन में स्टीम होने के लिए रख दें।
10-15 मिनट बाद इसे पानी के छींटे मारते हुए अच्छे से बाइंड कर लें। अब वो आधा ग्लास पानी यूज करें जो पहले निकाला था।
अब आप चावल के आटे से लोई बनाएं और फिर नॉर्मल रोटी की तरह ही इसे चावल का आटा लगाकर बेलें।
इसे वैसे ही सेंकना है जैसे गेहूं की रोटी सेकी जाती है।
आप इसे दाल, सब्जी आदि किसी के साथ भी एन्जॉय करें ये रोटी बहुत स्वादिष्ट बनेगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।