घर पर झटपट बनाएं चावल की फूली-फूली रोटी

आप घर पर ही रोज़ के खाने के लिए चावल की रोटी बना सकते हैं। ये रेसिपी काफी आसान है और हेल्दी भी होती है।

how to make chawal ki roti

हम कई बार कुछ ऐसी चीजें बनाने के बारे में सोचते हैं जो रूटीन से अलग तो हों, स्वादिष्ट हों, लेकिन झटपट बन जाएं। चावल पूरे भारत में खाया जाने वाला अनाज है और इसे अलग-अलग तरह से हर राज्य में बनाया जाता है। कई लोगों को रोटी पसंद होती है तो कई को चावल, लेकिन क्या आपने कभी चावल की रोटी खाई है? नहीं-नहीं यहां हम अक्की रोटी की बात नहीं कर रहे हैं, स्वादिष्ट वो भी बहुत होती है, लेकिन उसे बनाने में थोड़ा समय और मेहनत लग सकती है। यहां बात हो रही है चावल की साधारण रोटी की जिसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं।

इसे बिल्कुल वैसे ही बनाया जा सकता है जैसे आप गेहूं के आटे की रोटी बनाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप चावल के आटे की रोटी बनाएंगे।

बनाने का तरीका-

  • इसे बनाने के लिए आपको चावल के आटे की जरूरत होगी। आप इसे बाजार से ला सकते हैं या घर में बना सकते हैं। आप इसमें तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और नहीं भी। शुरुआत में कई लोग आटे की बाइंडिंग के लिए तेल इस्तेमाल कर लेते हैं।
  • सबसे पहले 1.5 कप पानी गर्म करें और इसे अच्छे से उबलने दें। इसके बाद इसमें से आधा कप पानी अलग रख लें और बचे हुए 1 कप में 1 कप चावल का आटा मिलाएं। इसी स्टेप में तेल और नमक भी मिलाया जाएगा (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो)।
  • अब गैस बंद कर दें और जल्दी-जल्दी हाथ चलाते हुए चावल के आटे को पानी में मिक्स करें। ये स्टेप थोड़ी मेहनत वाली लगेगी, लेकिन ये बहुत जरूरी है।
  • अब आप इसे ढक कर 10 मिनट के लिए रख दें ताकि स्टीम से चावल थोड़ा सा पके और आटा अच्छे से बाइंड हो पाए।
  • अब आप आटे को निकाल कर अलग रखें और उसमें पानी के छींटे मारते हुए उसे ठीक से बाइंड करें। जिस तरह से गुलाब जामुन का आटा गूंथते हैं उसी तरह से ये भी बिना क्रैक के गूंथें।
  • अब आप आटे को 10 मिनट के लिए और रख सकते हैं या फिर इसे तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ठीक वैसे ही बनाएं जैसे नॉर्मल गेहूं के आटे की रोटी बनाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- घर पर बनाई जा सकती है ये 9 तरह की रोटियां

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चावल की रोटी Recipe Card

इसे बनाने के लिए आप तेल और नमक का इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नहीं भी। ये रेसिपी अपने आप कस्टमाइज की जा सकती है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Main Course
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shruti Dixit

सामग्री

  • 1 कप चावल का आटा
  • 1.5 कप पानी
  • 1/2 छोटा चम्मच नमक (ऑप्शनल)
  • 1/2 छोटा चम्मच तेल (ऑप्शनल)

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले पानी को उबालने चढ़ा दें और पानी गर्म होने पर आधा कप पानी निकाल लें।

  • Step 2 :

    बचे हुए उबलते पानी में चावल का आटा डालकर मिक्स करें। कोई लंप्स नहीं होने चाहिए।

  • Step 3 :

    अब इसे उसी बर्तन में स्टीम होने के लिए रख दें।

  • Step 4 :

    10-15 मिनट बाद इसे पानी के छींटे मारते हुए अच्छे से बाइंड कर लें। अब वो आधा ग्लास पानी यूज करें जो पहले निकाला था।

  • Step 5 :

    अब आप चावल के आटे से लोई बनाएं और फिर नॉर्मल रोटी की तरह ही इसे चावल का आटा लगाकर बेलें।

  • Step 6 :

    इसे वैसे ही सेंकना है जैसे गेहूं की रोटी सेकी जाती है।

  • Step 7 :

    आप इसे दाल, सब्जी आदि किसी के साथ भी एन्जॉय करें ये रोटी बहुत स्वादिष्ट बनेगी।