घर पर रोटियां तो बनती ही रहती हैं। रोटी खाना और पकाना बहुत ही आसान सा काम लगता है, लेकिन बोरिंग भी है। रोज़-रोज़ वही रोटी-दाल-सब्जी खाना थोड़ा सा उबाऊ काम हो सकता है। जब भी हमें लगता है कि घर पर कुछ अच्छा पकाया जाए तो सब्जी में बदलाव ले आते हैं, चावल की जगह पुलाव बना लेते हैं, लेकिन रोटी का क्या?
घर पर सादी रोटी की जगह कई अलग तरह की रोटियां बनाई जा सकती हैं। अगर आपसे ही पूछा जाए कि आप कितनी तरह की रोटियों के बारे में जानते हैं तो आप भारत में मिलने वाली कितनी रोटियों के बारे में बता पाएंगे? वैसे में बता दूं कि यहां 25 से भी ज्यादा तरह की रोटियां प्रचलित हैं जिनमें से 9 के बारे में हम आज आपको बताते हैं।